/sootr/media/media_files/2025/11/10/akhilesh-yadav-attacks-bjp-raipur-cg-the-sootr-2025-11-10-16-03-02.jpg)
Raipur. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। ओडिशा दौरे से लौटकर रायपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार को “डबल सप्लाई सरकार” बताया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन शराब सप्लाई कर रहा है, और दूसरा इंजन गांजा सप्लाई कर रहा है। अखिलेश ने बिना किसी नाम लिए बीजेपी नेताओं को “रिमोट” करार दिया।
क्या बोले अखिलेश :
अखिलेश यादव ने कहा कि जब से वाई-फाई टेक्नोलॉजी और वायरलेस सिस्टम आया है, रिमोट चलना स्वाभाविक हो गया है। जहां धन-दौलत अधिक होती है, वहां बीजेपी अपना रिमोट रखती है। सपा प्रमुख ने ओडिशा और उत्तर प्रदेश की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, मैं अभी बगल के प्रदेश में गया था, वहां भी डबल इंजन की सरकार है — एक इंजन शराब बेच रहा है, दूसरा गांजा। उत्तर प्रदेश में भी यही हाल है, रोज शराब और गांजा पकड़ा जा रहा है। अब समझिए, इंजन चल नहीं रहे, बस सप्लाई कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर पलटवार :
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के जनता का दिल जीतने वाले बयान पर भी अखिलेश ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, अगर बीजेपी जनता का दिल चुरा रही है, तो अयोध्या में वो दिल क्यों नहीं चुरा पाई? इसका मतलब है कि उनका इरादा गलत है। उन्होंने आगे कहा, बीजेपी गरीबों और किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। छोटे दुकानदारों की दुकानें तोड़ी जा रही हैं, खासकर पिछड़ी और दलित जातियों के लोगों की। यही वजह है कि प्रभु श्रीराम ने अयोध्या में उन्हें आशीर्वाद नहीं दिया। अखिलेश यादव के इन बयानों से छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी सुर और तीखे हो रहे हैं, जबकि बीजेपी नेताओं ने उनके तंज को राजनीतिक हताशा बताया है।
ये खबर भी पढ़ें... अखिलेश यादव ने केशव मौर्य पर कसा तंज, कहा मौर्य जी वाई फाई के पासवर्ड
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us