रायगढ़ के अक्षज दत्त शर्मा की NDA में 6 लाख स्टूडेंट्स में 32वीं रैंक

Akshaj Dutt Sharma of Raigarh got 32nd rank in NDA : एनडीए ( नेशनल डिफेंस एकेडमी ) में चयनित होने वाले छत्तीसगढ़ के इकलौते युवा। अब देश के लिए उड़ाएंगे फाइटर प्लेन। 

author-image
Marut raj
New Update
Akshaj Dutt Sharma of Raigarh got 32nd rank in NDA the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Akshaj Dutt Sharma of Raigarh got 32nd rank in NDA : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले अक्षज दत्त शर्मा का NDA में सिलेक्शन हो गया है। देशभर से 6 लाख बच्चों ने एनडीए की परीक्षा दी थी। इसमें उनकी रैंक 32वीं आई है। वो एनडीए ( नेशनल डिफेंस एकेडमी ) में चयनित होने वाले राज्य के इकलौते उम्मीदवार हैं। अब देश के लिए फाइटर प्लेन उड़ाएंगे। 

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज से की पढ़ाई

अक्षज दत्त शर्मा ने 7वीं कक्षा तक रायगढ़ के ओपी जिंदल स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद RIMC ( राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज ) में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से उनका चयन हुआ। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मुझे बचपन से ही फ्लाइंग का शौक था। अब मेरा भी नाम देश की सेवा करने वालों में शामिल होगा।

जब 12वीं कम्पलीट हुआ, तो अक्षज ने एनडीए रिटन एग्जाम दिया। जब एनडीए रिटन में सफलता मिली तो 5 दिन के लिए अक्षज एसएसबी इंटरव्यू के लिए गए। इसमें उनका रैंक 32वां आया है। 

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी , टॉप-10 में केवल एक महिला

पापा मैथ, तो मम्मी इंग्लिश पढ़ाती थी

अक्षज शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे थे। RIMC से NDA तक के सफर के लिए उन्होंने अलग से कोई प्रोफेशनल कोचिंग नहीं ली, बल्कि उनके पिता हितेश दत्त शर्मा उन्हें मैथ पढ़ाते थे और उनकी मां कविता शर्मा उन्हें अंग्रेजी पढ़ाती थीं।

जब भी उन्हें कोई परेशानी हुई, तो अक्षज ने शिक्षकों का सहारा लिया। NDA में चयन का पूरा श्रेय RIMC को दिया है, क्योंकि यहीं पर उन्हें सब कुछ जानने और समझने का मौका मिला

रायगढ़ न्यूज cg news in hindi एनडीए रायगढ़ न्यूज इन हिंदी cg news update cg news hindi नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) NDA CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today