अंबिकापुर गरबा महोत्सव में आएंगे एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा,विरोध में हिंदू संगठन का बड़ा ऐलान...

अंबिकापुर में नवरात्रि के दौरान आयोजित डांडिया और गरबा महोत्सव में एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा को बुलाने पर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदुवादी संगठनों ने पुतला दहन कर विरोध का ऐलान कर दिया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
ambikapur-garba-festival-elvish-anjali-controversy the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ambikapur Garba Controversy:छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले गरबा एवं डांडिया महोत्सव में इस बार बड़े स्तर पर कलाकारों को बुलाया गया है। आयोजन समिति करण घोष एंड पर्पल संग जस्ट डांडिया द्वारा आयोजित इस महोत्सव में फिल्म स्टार गोविंदा, यू-ट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और एक्ट्रेस अंजली अरोड़ा को आमंत्रित किया गया है। लेकिन एल्विश और अंजली के कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का नया फरमान, गरबा में मुस्लिम युवाओं के जाने पर रोक

हिंदुवादी संगठनों का विरोध

हिंदुवादी संगठनों ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) और अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) के कार्यक्रमों का कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि ये दोनों कलाकार विवादों से घिरे रहते हैं और सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाते हैं। उनका मानना है कि धार्मिक महत्व वाले नवरात्र और गरबा जैसे आयोजनों में इनका कोई स्थान नहीं होना चाहिए। इसी के चलते संगठन से जुड़े युवाओं ने पुतला दहन कर विरोध जताने की घोषणा की है।

ये खबर भी पढ़ें... शारदीय नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ के शक्ति पीठों में भक्ति का माहौल,श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

कार्यक्रमों का शेड्यूल

  • एल्विस यादव – 27 सितंबर को होटल पर्पल आर्किड में कार्यक्रम।
  • अंजली अरोड़ा – 28 सितंबर को सरगवां पैलेस में कार्यक्रम।
  • गोविंदा – 29 सितंबर को सरगवां पैलेस में मुख्य कार्यक्रम।

इस आयोजन में रायपुर के बैंड और छत्तीसगढ़ के डांस कलाकारों को भी बुलाया गया है।

पास और फीस को लेकर चर्चा

आयोजन समिति ने गरबा और डांडिया महोत्सव के लिए पास की कीमतें 800 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक तय की हैं, जिससे अलग-अलग कैटेगरी के दर्शक भाग ले सकें। इसके अलावा, इच्छुक लोगों के लिए कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने का अलग शुल्क 11 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन कार्यक्रमों का जोरदार प्रचार किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को आयोजन में शामिल होने के लिए आकर्षित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर दशहरा में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,सरेंडर्ड नक्सलियों से कर सकते हैं मुलाकात

भारी फीस पर बुलाए गए कलाकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्विस यादव को इस गरबा और डांडिया महोत्सव में प्रदर्शन के लिए लगभग 17 लाख रुपए, जबकि अंजली अरोड़ा को 10 लाख रुपए की फीस दी गई है। इसके अलावा, बॉलीवुड स्टार गोविंदा का कार्यक्रम इस आयोजन की सबसे बड़ी आकर्षक विशेषता माना जा रहा है, जो दर्शकों के उत्साह और महोत्सव की शोभा को और बढ़ा रहा है।

अंबिकापुर गरबा महोत्सव विवाद क्या है?

  1. कलाकारों का विरोध – हिंदुवादी संगठनों ने यू-ट्यूबर एल्विस यादव और एक्ट्रेस अंजली अरोड़ा के कार्यक्रमों का विरोध किया है, उनका कहना है कि ये कलाकार अश्लीलता फैलाते हैं।

  2. पुतला दहन की घोषणा – विरोध जताने के लिए संगठनों ने पुतला जलाने का ऐलान किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

  3. कार्यक्रम शेड्यूल – एल्विस यादव का कार्यक्रम 27 सितंबर, अंजली अरोड़ा का 28 सितंबर और गोविंदा का 29 सितंबर को सरगवां पैलेस में है।

  4. मंहगे पास और फोटो शुल्क – गरबा पास की कीमत 800 से 25 हजार तक है, जबकि कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए 11 हजार रुपए अतिरिक्त चार्ज तय किया गया है।

  5. प्रशासन की सतर्कता – विरोध और विवाद के कारण प्रशासन सतर्क है और आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 25 साल: न्याय के सफर का सिल्वर-जुबली सेलिब्रेशन, CM साय और राज्यपाल ने गिनाई उपलब्धियां

प्रशासन सतर्क

विरोध की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने अंबिकापुर में सतर्कता बढ़ा दी है और सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं। हिंदुवादी संगठनों ने सरगुजा कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट कर दिया है कि वे एल्विस यादव और अंजली अरोड़ा के कार्यक्रमों को शहर में आयोजित नहीं होने देंगे। इस विवाद के चलते फिलहाल आयोजकों और प्रशासन के बीच कार्यक्रम को लेकर असमंजस और अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

अंबिकापुर गरबा महोत्सव Ambikapur Garba Controversy एल्विश यादव Anjali Arora अंबिकापुर नवरात्रि
Advertisment