बचपन के दोस्तों की एक साथ निकली अर्थी ... अंबिकापुर रोड एक्सीडेंट
Ambikapur road accident : अंबिकापुर-बिलासपुर हाईवे पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इसमें रायपुर के रहने वाले चार युवकों की मौत हो गई थी। रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले चारों युवक बचपन के दोस्त थे।
Ambikapur road accident :रायपुर चांगोराभाटा इलाके में आज यानी साेमवार 2 दिसंबर 2024 का दिन भारी शोक भरा रहा। यहां बचपन के चार दोस्तों की एक साथ अर्थी निकली। दरअसल,
अंबिकापुर-बिलासपुर हाईवे पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था।
इसमें रायपुर के रहने वाले चार युवकों सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी। रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले रायपुर के चारों युवक आस-पास ही रहते थे और इनके बीच बचपन की दोस्ती थी।
चारों दोस्तों का अंतिम संस्कार एक साथ महादेव घाट मुक्ति धाम में किया गया।
अंबिकापुर-बिलासपुर रोड पर रविवार अलसुबह कार और ट्रक की आमने-सामने भिडंत हो गई थी। हादसे का शिकार हुए चार युवकों स्वप्निल हेमाने, संजू साहू, दुष्यंत देवांगन तथा राहुल साहू की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये सभी आपस में अच्छे मित्र थे। उनका मोहल्ले या आस-पड़ोस में रहने वाले किसी भी व्यक्ति से कभी विवाद नहीं हुआ। ये युवक अच्छे दोस्त होने के साथ-साथ कामकाजी भी थे। पड़ोसियों के मुताबिक, दुष्यंत तथा अन्य तीन युवक चंगोराभाठा में आसपास के ही निवासी थे।
दुष्यंत तथा उनके साथी रात 11 बजे जगदलपुर जाने के लिए रवाना हुए थे। बीच रास्ते उनका मन बदल गया और वे जगदलपुर जाने के बजाय अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। स्वप्निल ने तीन माह पूर्व में नई स्कोडा कार खरीदी थी। उसी कार में सभी दोस्त घूमने निकले थे।
अंबिकापुर रोड दुर्घटना में किनकी मृत्यु हुई और उनका क्या संबंध था ?
इस हादसे में रायपुर के चार युवकों - स्वप्निल हेमाने, संजू साहू, दुष्यंत देवांगन और राहुल साहू की मृत्यु हो गई। ये सभी बचपन के दोस्त थे और चंगोराभाठा क्षेत्र में आस-पास रहते थे।
दुर्घटना कैसे हुई ?
यह दुर्घटना अंबिकापुर-बिलासपुर हाईवे पर रविवार सुबह हुई। एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर के कारण कार सवार चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
युवकों की यात्रा की योजना क्या थी ?
चारों दोस्त रात 11 बजे जगदलपुर जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में उनका इरादा बदल गया, और वे अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा में वे स्वप्निल की नई स्कोडा कार का उपयोग कर रहे थे, जो उन्होंने तीन महीने पहले खरीदी थी।