/sootr/media/media_files/2024/12/02/HMuN8AxNnpgcV7JSqGl0.jpg)
Ambikapur road accident :रायपुर चांगोराभाटा इलाके में आज यानी साेमवार 2 दिसंबर 2024 का दिन भारी शोक भरा रहा। यहां बचपन के चार दोस्तों की एक साथ अर्थी निकली। दरअसल,
अंबिकापुर-बिलासपुर हाईवे पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था।
इसमें रायपुर के रहने वाले चार युवकों सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी। रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले रायपुर के चारों युवक आस-पास ही रहते थे और इनके बीच बचपन की दोस्ती थी।
चारों दोस्तों का अंतिम संस्कार एक साथ महादेव घाट मुक्ति धाम में किया गया।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
कार और ट्रक की हुई थी आमने-सामने टक्कर
अंबिकापुर-बिलासपुर रोड पर रविवार अलसुबह कार और ट्रक की आमने-सामने भिडंत हो गई थी। हादसे का शिकार हुए चार युवकों स्वप्निल हेमाने, संजू साहू, दुष्यंत देवांगन तथा राहुल साहू की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये सभी आपस में अच्छे मित्र थे। उनका मोहल्ले या आस-पड़ोस में रहने वाले किसी भी व्यक्ति से कभी विवाद नहीं हुआ। ये युवक अच्छे दोस्त होने के साथ-साथ कामकाजी भी थे। पड़ोसियों के मुताबिक, दुष्यंत तथा अन्य तीन युवक चंगोराभाठा में आसपास के ही निवासी थे।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
Reliance Jio : नक्सलियों ने रिलायंस जिओ के टावर को उड़ाया
दोस्तों की टोली रात 11 बजे के बाद हुई थी रवाना
दुष्यंत तथा उनके साथी रात 11 बजे जगदलपुर जाने के लिए रवाना हुए थे। बीच रास्ते उनका मन बदल गया और वे जगदलपुर जाने के बजाय अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। स्वप्निल ने तीन माह पूर्व में नई स्कोडा कार खरीदी थी। उसी कार में सभी दोस्त घूमने निकले थे।
रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी