/sootr/media/media_files/2025/07/14/ambikapur-super-swachhata-league-the-sootr-2025-07-14-16-44-56.jpg)
स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबिकापुर नगर निगम ने अपनी खोई साख वापस हासिल कर ली है। भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत जारी सुपर स्वच्छ लीग के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें अंबिकापुर निगम को पहला स्थान मिला है। सुपर स्वच्छता लीग में शामिल शहरों को 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में राजस्व निरीक्षक भर्ती घोटाले पर हंगामा, विपक्ष का हमला, सदन से वॉकआउट
अंबिकापुर ने किया टॉप
सुपर स्वच्छ लीग एक खास तरह की लीग है, जो स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता और सफाई मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देने के लिए शुरू की गई है। पिछले और वर्तमान स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग के आधार पर असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहर साल 2024 के लिए इस लीग का हिस्सा बन गए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अतिरिक्त मानदंडों के आधार पर निकायों का मूल्यांकन हुआ था। इसमें दोबारा अपने श्रेणी ( 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले शहर) में अंबिकापुर को टॉप रेंकिंग मिली है।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को मिलेगा स्वच्छता का नेशनल अवॉर्ड,राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
क्या है स्वच्छता सुपर लीग ?
सुपर स्वच्छ लीग में शहरों के बीच कोई रैंकिंग जारी नहीं होगी। सुपर स्वच्छ लीग में शामिल नगरों को इस क्लब में बने रहने के लिए आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में कम से कम 85 फीसदी अंक लाने होंगे। इस लीग में शामिल रहने के लिए नगर को साफ सुथरा रखना होगा,नहीं तो शहरों को लीग से बाहर कर दिया जाएगा।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में राजस्व निरीक्षक भर्ती घोटाले पर हंगामा, विपक्ष का हमला, सदन से वॉकआउट
राष्टप्रति के हाथों होगा सम्मान17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन आयोजित समारोह में अंबिकापुर नगर निगम को आमंत्रित किया गया है। इसमें राष्ट्रपति के हाथों स्वच्छता लीग में शामिल शहरों को सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार लेने के लिए अंबिकापुर निगम की महापौर मंजूषा भगत के साथ निगम आयुक्त डीएन कश्यप दिल्ली जाएंगे। इसी दिन स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजे और शहरों की रैंकिंग भी जारी की जाएगी। |
2023 में पिछड़ गया था अंबिकापुरसाल 2023 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबिकापुर नगर रैंकिंग में पीछे रह गया था। अंबिकापुर की 5 स्टार रैंकिंग लुढ़कर 3 स्टार हो गई थी। अपनी श्रेणी में अंबिकापुर 27वें स्थान पर रहा था। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी और नगर स्वच्छता के सुदृढ़ीकरण के लिए अंबिकापुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर काम किया गया। |
पढ़ें: स्वच्छता सर्वे में बड़ा बदलाव, कचरा मैनेजमेंट के लिए भोपाल में लागू होगा 6आर फार्मूला
सभी के सहयोग से मिला सम्मान
अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि,सभी के सहयोग से अंबिकापुर की खोई पहचान वापस मिली है। इसके लिए जनता,स्वच्छता दीदीयों और नगर निगम की टीम बधाई की पात्र है। आने वाले समय में हम और बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे।
स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबिकापुर की उड़ान
हासिल किया पहला स्थान
50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों में अव्वल
cleanliness survey 2024, cleanliness survey started, Sanitation, Cleanliness Survey, chattisgarh CG News, ambikapur, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज, शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण, "स्वच्छता सुपर लीग, अंबिकापुर न्यूज