पीएम आवास योजना में बड़े घोटाले का आरोप: अमित जोगी ने PM मोदी को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग

छत्तीसगढ़ की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में गड़बड़ियों के आरोपों ने नया तूफान खड़ा कर दिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा — आखिर कौन खा गया गरीबों का हक?

author-image
Harrison Masih
New Update
amit-jogi-demands-cbi-probe-cg-pmay-scam the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है।

अमित जोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए बनी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह “भ्रष्टाचार की योजना” बन गई है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने राज्य को ग्रामीण आवासों का सबसे बड़ा आवंटन दिया, फिर भी हजारों गरीब परिवार आज भी बिना छत के हैं।

क्या हैं आरोप

अमित जोगी ने आरोप लगाया कि इस योजना में “नकली खातों, रिश्वतखोरी और अवैध निर्माण” का जाल फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में अधिकारी और आवास मित्र गरीबों से रिश्वत लेकर उनके हक का पैसा हड़प रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया, “यह विरोध सिर्फ राजनीति के लिए नहीं, बल्कि उन गरीब और वंचित परिवारों की आवाज है जिन्हें अपने ही घर के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।”

ये खबर भी पढ़ें... PM आवास योजना में लापरवाही पड़ी भारी! बलौदाबाजार में रोजगार सहायक बर्खास्त

ये खबर भी पढ़ें... पीएम आवास योजना में घोटाला: मर चुके लोगों के नाम पर निकाल लिए लाखों रूपए, FIR दर्ज

Amit Jogi's letter to the PM

पार्टी प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताए घोटाले के सबूत

जनता कांग्रेस जे के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घोटाले के कई उदाहरण गिनाए - पुराने या दूसरों के घरों को नया पीएम आवास बताकर रिश्वत ली जा रही है। कई स्थानों पर पुराने मकानों की दूसरी मंजिल बनाकर उसे “नया घर” दिखाया जा रहा है।

गैर-पात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है, जबकि वास्तविक गरीबों को सूची से बाहर रखा गया है। फर्जी बैंक खातों में श्रम भुगतान के नाम पर राशि ट्रांसफर की जा रही है।

भगवानू नायक ने कहा कि यह सिर्फ “अनियमितता” नहीं बल्कि “संगठित भ्रष्टाचार” है। उनका कहना है कि इस घोटाले का पैमाना इतना बड़ा है कि राज्य स्तर पर जांच से सच्चाई सामने नहीं आएगी।

ये खबर भी पढ़ें... पीएम आवास योजना में रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी, हजारों रुपए की थी डिमांड, DSP लोकायुक्त ने धर दबोचा

ये खबर भी पढ़ें... पीएम आवास योजना के ढाई लाख हड़पने वालों से वसूली के लिए दिए जा रहे नोटिस

CBI जांच की मांग

अमित जोगी ने कहा कि राज्य सरकार की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि कई स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि खुद इस गड़बड़ी में शामिल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि -“यह मामला गरीबों के अधिकार और केंद्र सरकार की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए CBI जांच ही इस घोटाले का सच सामने ला सकती है।”

गरीबों की उम्मीदें और राजनीति का रंग

राज्य में पीएम आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana) के तहत हजारों मकान बन चुके हैं, लेकिन कई लाभार्थियों का कहना है कि उनका नाम सूची से गायब है या भुगतान अधूरा है। इस मुद्दे ने अब राजनीतिक रूप भी ले लिया है। अमित जोगी का यह पत्र केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर सवाल खड़े करता है। आने वाले समय में यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन सकता है।

PMAY PM Awas Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास योजना में घोटाला पीएम आवास योजना ग्रामीण जनता कांग्रेस अमित जोगी
Advertisment