नक्सल इलाकों के लिए दिल्ली से आया शाही प्लान, शिक्षा,स्वास्थ्य और आजीविका पर 250 करोड़ खर्च

रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जब से नक्सल खात्मे की डेडलाइन तय की है तबसे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के लोगों की बेहतरी के लिए नया प्लान तैयार किया है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
amit-shah-2026-deadline-cg-naxal-eradication the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जब से नक्सल खात्मे की डेडलाइन तय की है तबसे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के लोगों की बेहतरी के लिए नया प्लान तैयार किया है। सड़क,बिजली,पानी और मोबाइल टॉवर के अलावा इस प्लान में शिक्षा,स्वास्थ्य और आजीविका पर खास फोकस किया गया है। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को इस प्लान के साथ 250 करोड़ रुपए दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal surrender: खत्म होने की कगार पर माओवाद, बीजापुर के 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

इस फंड को नक्सल प्रभावित 9 जिलों में शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार पर खर्च किया जा रहा है। इसमें से सबसे ज्यादा पैसा बस्तर,दंतेवाड़ा,बीजापुर,सुकमा,नारायणपुर और कांकेर जिलों में खर्च किया जा रहा है। यह वे जिले हैं जो नक्सल के कारण सबसे पिछड़े और गरीब हैं। शाह ने सबसे पहले इन जिलों की चिंता की है।          

पढ़ाई,लिखाई,दवाई का प्लान :

छत्तीसगढ़ में नक्सल के खात्मे की डेडलाइन मार्च 2026 तय की गई है। लेकिन नक्सल से उजड़े गांवों को संवारने के लिए सबसे पहले उनकी बुनियादी जरुरतों को पूरा करना है। इसीके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से छत्तीसगढ़ सरकार को एक प्लान दिया गया है। इस प्लान में नक्सल प्रभावित 9 जिलों के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और आजीविका की कार्ययोजना बताई गई है।

इसके लिए केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपए पहली किस्त के रुप में दिए हैं। इस फंड से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की पढ़ाई,लिखाई,दवाई और रोजगार का इंतजाम करना है। सबसे ज्यादा पैसा नक्सलियों के कोर इलाके रहे बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर जिलों के लिए है। 

ये खबर भी पढ़ें... Naxal surrender : नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 29 नक्सली मुख्य धारा में लौटे

इन जिलों में इतना खर्च :

  • बीजापुर - 35 करोड़ 
  • सुकमा - 33 करोड़
  • बस्तर - 31 करोड़
  • दंतेवाड़ा - 39 करोड़
  • कांकेर - 33 करोड़
  • नारायणपुर - 35 करोड़
  • मोहेला मानपुर - 12 करोड़
  • गरियाबंद - 10 करोड़    
  •  राजनांदगांव - 8 करोड़ 

ये खबर भी पढ़ें... Manpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई,दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इतना काम :

  • सड़कें - 3535 किलोमीटर
  • मोबाइल टॉवर - 1420 
  • एकलव्य स्कूल - 36
  • आईटीआई - 09
  • पोस्ट ऑफिस - 1382
  • बैंक शाखाएं - 297
  • एटीएम - 268
  • बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट - 5044

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मॉनसून शुरू,सुरक्षाबलों ने छः नक्सलियों को किया ढेर

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कहते हैं कि जो डेडलाइन तय की है उस पर माओवाद खात्मा तय है। नक्सल प्रभावित जिलों के लिए सरकार अब तक तीन हजार करोड़ से ज्यादा का खर्च कर चुकी है। सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य और आजीविका के साधनों पर है।

छत्तीसगढ़ नक्सल डेडलाइन | नक्सलवाद | CG News

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News नक्सलवाद छत्तीसगढ़ नक्सल डेडलाइन अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह