शाह के आने से पहले ऑपरेशन की तैयारी, 3 राज्यों की फोर्स ने डाला डेरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर 15 नवंबर को आएंगे। इस दौरान शाह बस्तर में जवानों के साथ समय बिताएंगे। बस्तर में शाह एक रात जवानों के साथ कैंप में ही गुजारेंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Preparation for operation before Shah arrival forces of 3 states camped the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर 15 नवंबर को आएंगे। इस दौरान शाह बस्तर में जवानों के साथ समय बिताएंगे। बस्तर में शाह एक रात जवानों के साथ कैंप में ही गुजारेंगे। इसके लिए बस्तर में जवान अलर्ट मोड पर हैं। बस्तर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षाबल पहरा दे रहे हैं। वहीं दूसरे राज्य से लगे बस्तर के इलाकों पर खास निगरानी की जा रही है।

बेस कैंप में पेट्रोलिंग कर रहे जवान

नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाने की तैयारी हो रही है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस तीन राज्यों की सीमा पर स्थित मुरकुडडोह बेस कैंप में पेट्रोलिंग कर रही है। मुरकुडडोह बेस कैंप नक्सल विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जहां महाराष्ट्र की C-16, मध्य प्रदेश की हाफ फोर्स और छत्तीसगढ़ की डीआरजी फोर्स संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करती हैं। यह अभियान नक्सलवाद पर कड़ी निगरानी रखने और आतंकियों की गतिविधियों को रोकने के लिए चलाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी , टॉप-10 में केवल एक महिला

नक्सलियों में बौखलाहट

इस बीच बीजापुर जिले से एक और बड़ी खबर आई है। यहां डीआरजी बीजापुर और थाना नैमेड़ के जवानों ने रविवार को मोसला-दुरधा के जंगलों से दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल थे, जिसे 5 दिसंबर 2024 को मौत के घाट उतार दिया गया था।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

 पकड़े गए नक्सलियों में एक लाख का इनामी नक्सली सन्नू कोरसा ऊर्फ गुट्टा और पंडरू उरसा शामिल हैं। इनसे पूछताछ के दौरान अन्य नक्सलियों की जानकारी मिली है, जो घटना में शामिल थे। इन नक्सलियों के खिलाफ थाना नैमेड़ में कार्रवाई की गई और उन्हें रिमांड पर बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया है।

रायगढ़ के अक्षज दत्त शर्मा की NDA में 6 लाख स्टूडेंट्स में 32वीं रैंक

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Amit Shah Chhattisgarh tour Naxal छत्तीसगढ़ नक्सलियों के खिलाफ अभियान chhattisgarh news in hindi cg news in hindi CG Naxal News amit shah cg news update Amit Shah Chhattisgarh visit amit shah chhattisgarh news cg news today