/sootr/media/media_files/2024/12/16/OpIKw3JY4bkYHhYJ0bLP.jpg)
Assembly Winter Session December 2024 : विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरा होने के बाद 16 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु होने जा रहा है। द सूत्र ने पड़ताल की है कि सदन में किन विधायकों के निशाने पर सरकार सबसे ज्यादा रही। यानी सदन में सीएम विष्णुदेव कितनी कठिन परीक्षा से गुजरे।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
परीक्षा कठिन इसलिए भी थी, क्योंकि विष्णुदेव को पिछली भूपेश सरकार के कामकाज पर जवाब देने पड़ रहे थे। या यूं कहें कि सरकार उन कामों पर सफाई दे रही थी जो उसने किए ही नहीं। कई सवाल नई सरकार पर भी उठाए गए। सरकार पर सबसे ज्यादा हमलावर चंद्राकर,मूणत और किरणदेव जैसे सीनियर एमएलए रहे। वहीं, सड़कों पर सरकार को घेरने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने महज चंद सवाल ही पूछे। आइए आपको बतो हैं विष्णु सरकार का एक साल सदन के अंदर कैसा गुजरा।
लेडी बैंक ऑफिसर नाइजीरियन के इश्क में पड़ी...यह कीमत चुकानी पड़ी
एक साल-सवाल पर सवाल - मचा बवाल
बीजेपी सरकार दिसंबर 2023 में बनी। पहला सत्र तो औपचारिक था। सवाल पूछने के लिए दो सत्र हुए। पहला सत्र फरवरी_मार्च 2024 में और दूसरा सत्र जुलाई 2024 में हुआ। यह विधानसभा का मानसून सत्र है। पिछले दो सत्रों में सवाल पूछने के लिए 24 बैठकें हुईं। इन सत्रों में सरकार से सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कुल 3414 सवाल पूछे।
275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं
यह तो हुई जानकारी लेकिन हम आपको इसके रोचक तथ्य बता रहे हैं। मंत्री बनने की दौड़ में शामिल बीजेपी के सीनियर विधायकों ने सरकार पर खूब सवाल उठाए। इनमें अजय चंद्राकर,राजेश मूणत,धरमलाल कौशिक,भावना बोहरा,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह और पुन्नूलाल मोहले सबसे आगे रहे।
बच्ची के शव से रेप करने वाले को राहत, क्योंकि ऐसा करना क्राइम नहीं है
इन विधायकों में हर एक ने 90 से ज्यादा सवाल उठाए। वहीं खुद को सीएम की रेस में बताने वाली रेणुका सिंह और अमर अग्रवाल जैसे सीनियर नेताओं ने एक भी सवाल नहीं पूछा। यह तो हुई बीजेपी की बात वहीं कांग्रेस में सरकार को सबसे ज्यादा घेरने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महज 10 सवाल ही पूछ पाए। कांग्रेस में सभी विधायकों के सवालों की संख्या भूपेश बघेल से ज्यादा है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कांग्रेस के कुछ विधायकों ने सरकार पर खूब निशाना साधा।
बीजेपी के टॉप 10 विधायकों ने इतने सवाल उठाए
अजय चंद्राकर,बीजेपी- 96-कुरुद
धरमलाल कौशिक,बीजेपी- 96-बिल्हा
भावना बोहरा,बीजेपी-96-पंडरिया
धर्मजीत सिंह,बीजेपी - 96 - तखतपुर
सुशांत शुक्ला,बीजेपी - 96 - बेलतरा
पुन्नूलाल मोहले,बीजेपी - 96 - मुंगेली
राजेश मूणत,बीजेपी-92 -रायपुर नगर पश्चिम
किरण देव,बीजेपी- 87-जगदलपुर
संपत अग्रवाल,बीजेपी-73-बसना
मोतीलाल साहू,बीजेपी-64-रायपुर ग्रामीण
कांग्रेस के टॉप 10 विधायकों ने इतने सवाल उठाए
हर्षिता स्वामी बघेल,कांग्रेस- 96 -डोंगरगढ़
बालेश्वर साहू,कांग्रेस-96-जैजेपुर
भोलाराम साहू,कांग्रेस -96-खुज्जी
अंबिका मरकाम,कांग्रेस-92-सिहावा
दलेश्वर साहू,कांग्रेस-92-डोंगरगांव
इंद्रशाह मंडावी,कांग्रेस-87-मोहेला मानपुर
चरणदास महंत,कांग्रेस-88-सक्ती
श्रीमति शेषराज हरवंश,कांग्रेस-88-पामगढ़
यशोदा नीलांबर वर्मा,कांग्रेस-82-खैरागढ़
इंद्र साव,कांग्रेस- 81-भाटापारा
बीजेपी के फिसड्डी विधायक
अमर अग्रवाल- 0
रेणुका सिंह - 0
डोमनलाल कोर्सेवाड़ा- 0
विक्रम उसेंडी - 0
नीलकंठ टेकाम - 0
भैयालाल राजवाड़े- 2
उद्धेवश्री पैकरा- 3
ईश्वर साहू- 4
विनायक गोयल-5
प्रेमचंद पटेल- 8
गजेंद्र यादव- 8
कांग्रेस के फिसड्डी विधायक
भूपेश बघेल,कांग्रेस-10-पाटन
सीएम के सामने चुनौती
सीएम को अब एक साल पूरा हो गया है। उनके सामने ये बड़ी चुनौती है कि उनको सिर्फ कांग्रेस के तीखे सवालों का जवाब देना है बल्कि अपने दिग्गज नेताओं को भी संभाल कर रखना है] ताकि वे उनकी सरकार अपनों के निशाने पर न आए।