/sootr/media/media_files/2025/11/12/ayushman-bharat-action-three-private-hospitals-suspended-mahasamund-the-sootr-2025-11-12-18-04-22.jpg)
Raipur. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्टर्ड महासमुंद जिले के तीन निजी अस्पतालों पर कार्यवाही की गई है। यह तीनों अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से तीन महीने के लिए निलंबित हो गए हैं। इन अस्पतालों के खिलाफ गंभीर शिकायतें सामने आ रहीं थीं। इन अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के दिशा निर्देशों के पालन में गंभीर लापरवाही बरती है। सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही और धांधली के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इन अस्पतालों पर कार्यवाही :
महानदी हॉस्पिटल महासमुंद
सेवा भवन हॉस्पिटल ग्राम जगदीशपुर पिथौरा
अंबिका हॉस्पिटल ग्राम खरखरी सरायपाली
ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान योजना का चैटबॉट बताएगा हर बीमारी का हल, देश में पहली बार एमपी में लॉन्च
ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान भारत योजना: सरकार से इलाज की राशि डबल और एज लिमिट बढ़ाने की सिफारिश
टोल फ्री नंबर पर शिकायत :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई नागेश्वर राव ने बताया कि महानदी हॉस्पिटल महासमुंद, सेवा भवन हॉस्पिटल ग्राम जगदीशपुर पिथौरा एवं अंबिका हॉस्पिटल ग्राम खरखरी सरायपाली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों में पात्रता अनुसार मरीज को चिकित्सकीय सुविधा निर्धारित पैकेज के तहत् नियमानुसार निःशुल्क प्रदान की जाती है।
योजना से पंजीकृत अस्पताल मरीजों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार इलाज नहीं करता या आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज करने से मना करता है, तो इसकी शिकायत तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर अथवा लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में करें। साथ ही योजना संबंधी विस्तृत जानकारी टोल फ्री नंबर से प्राप्त कर सकते है।
ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान भारत योजना में फोटो पर बवाल, जानें क्लेम पाने का पूरा प्रोसेस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us