झाड़-फूंक कराने जा रहे परिवार को हाईवा ने रौंदा, 2 की मौत, 9 घायल

बलौदाबाजार जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। तेलासी गांव के पास खड़ी क्रूजर को रेत लेने जा रही हाईवा ने टक्कर मार दी।

author-image
Harrison Masih
New Update
hyva cruiser collision
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Balodabazar. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गिधपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलासी गांव के पास हुआ, जहां रेत लेने जा रही एक हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी क्रूजर गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

बीमार बेटी को झाड़-फूंक कराने जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, क्रूजर में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और तेलासी गांव के निवासी थे। परिवार अपनी 17 वर्षीय बेटी सुषमा कमल की तबीयत खराब होने के कारण उसे खपरी गांव में एक बैगा (झाड़-फूंक करने वाले) के पास ले जा रहा था। सुषमा को हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़-आंध्र बॉर्डर पर बड़ा सड़क हादसा: घाटी में बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 22 घायल

सड़क किनारे खड़ी थी क्रूजर, तभी हुआ हादसा

घटना सोमवार (29 दिसंबर) की रात करीब 2 बजे की है। परिवार की क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। कुछ लोग गाड़ी से उतर चुके थे, जबकि अधिकांश सदस्य अभी भी गाड़ी के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान चिखली घाट की ओर रेत लेने जा रही एक हाईवा ने पीछे से क्रूजर को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।

Balodabazar road accident
बलौदाबाजार सड़क हादसा

ये खबर भी पढ़ें... बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा; पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, पश्चिम बंगाल के 3 मजदूरों की मौत

टक्कर से खेत में जा पलटी क्रूजर

हाईवा की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर सड़क से उतरकर पास के खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। ग्रामीणों ने ही रात में पुलिस को घटना की सूचना दी।

70 वर्षीय महिला और 18 वर्षीय युवक की मौत

इस हादसे में शांति बाई कमल (70 वर्ष) और युगल किशोर कमल (18 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। युगल किशोर परिवार का युवा सदस्य था, जिसकी मौत से गांव में मातम का माहौल है।

हादसे में ज्योति कमल (25), नेहा कमल (21), संतोष कमल, भूषण कमल, जोगेंद्र कमल (21) और उमा भारती (21) समेत कुल 9 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एमपी के 6 लोगों की मौत

हाईवा खाली थी, रेत लेने जा रही थी

पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त हाईवा खाली थी और चिखली घाट की ओर रेत लेने जा रही थी। अंधेरा होने और तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर खड़ी क्रूजर को नहीं देख सका, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही गिधपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... जयपुर में हाईटेंशन लाइन से मजदूरों से भरी बस में आग, 2 की मौत, 12 से अधिक घायल

सड़क हादसा 2 की मौत बलौदाबाजार बलौदाबाजार सड़क हादसा Balodabazar road accident
Advertisment