/sootr/media/media_files/2025/01/03/SjG4CcQLitfLHwztlJ6d.jpg)
Bastar journalist Mukesh Chandrakar murder case : छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। अपुष्ट सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पत्रकार की हत्या ठेकेदार की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार के चलते की गई है। इस बात की पुष्टि इससे भी होती है कि पत्रकार का शव एक ठेकेदार के ही फार्म हाउस पर मिला है।
बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव
रोड निर्माण की शिकायत को लेकर हुआ था विवाद
मुकेश चंद्राकर की लाश सुरेश चंद्राकर के फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम से लापता था। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुकेश की हत्या की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों मुकेश का ठेकेदार सुरेश से विवाद हुआ था। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने मिरतुर से गंगालूर तक रोड का निर्माण किया है। यह रोड अधूरी है। इसके बाद भी PWD ने इस रोड के लिए ठेकेदार को 90 फीसदी का भुगतान कर दिया। इसकी खबर मुकेश ने एक न्यूज चैनल पर चलाई थी।
डिप्टी रेंजर सहित पूरी टीम को जमकर पीटा , वर्दी फाड़ी...जान बचाकर भागे
ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर मिला शव
शुक्रवार दोपहर मुकेश की लाश एक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर मिली। लाश काफी फूल चुकी थी, उनके कपड़ों से पहचान की गई है। मुकेश चंद्रकार बीजापुर में पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि की पिटाई...गाल पर चांटे बरसाए,देखें वीडियो
पुलिस के मुताबिक वे 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में ही घर से बाहर निकले थे। कुछ देर के बाद उनका फोन बंद हो गया। जब रात तक घर नहीं लौटे तो उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्रकार ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया, लेकिन मुकेश चंद्राकर की कोई खबर नहीं मिली। जिसके बाद भाई युकेश चंद्रकार ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से सीनियर इंस्पेक्टर ने मांगे 2 लाख, ACB ने पकड़ा
FAQ