नक्सली हिड़मा और पत्नी का पूवर्ती में हुआ अंतिम संस्कार, हजारों लोग मौजूद, 2 दिन में 13 नक्सली ढेर, 50 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुए बड़े एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा, उसकी पत्नी राजे सहित 13 नक्सली ढेर कर दिए गए। हिड़मा पिछले 35 वर्षों में 300 से अधिक हत्याओं और 76 CRPF जवानों की सामूहिक हत्या का मास्टरमाइंड था।

author-image
Harrison Masih
New Update
bastar-encounter-hidma-funeral-updates-50-naxalites-arrested the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bastar. छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के मोस्ट वांटेड नक्सली माड़वी हिड़मा और उसकी पत्नी राजे का आज उनके मूल गांव पूवर्ती में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान आसपास के कई गांवों—पूवर्ती, जबगट्टा, बटुम, टेकलगुडेम और मीनट्टा से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।

सोनी सोढ़ी शव से लिपट कर रोईं, काला पैंट-शर्ट पहनाकर विदाई

अंतिम संस्कार से पहले सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी हिड़मा के शव के पास पहुँचीं और उससे लिपटकर रो पड़ीं। उन्होंने शव पर काला पैंट-शर्ट पहनाया। वहीं उसकी पत्नी राजे को लाल जोड़े में अंतिम विदाई दी गई। परिवार ने प्रशासन से मांग की थी कि हिड़मा का अंतिम संस्कार गांव में ही हो, जिसे अनुमति मिल गई।

35 साल में 300 से अधिक हत्याओं का आरोपी

18 नवंबर की सुबह छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश बॉर्डर के मरेडमिल्ली जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा, उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का और अन्य चार नक्सली ढेर कर दिए गए। इस कार्रवाई ने नक्सली संगठन को बड़ा झटका पहुंचाया और इलाके में सुरक्षा बलों की पकड़ को और मजबूत किया।

छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर, खूंखार नक्सली हिड़मा ढेर, पत्नी सहित 7 मारे गए

सीजी बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़ में एमपी का जवान शहीद, टॉप कमांडर सहित 7 नक्सली ढेर

funeral of Naxalite Hidma

हिड़मा का क्राइम रिकॉर्ड

  • 35 साल में 300 से अधिक हत्याएं
  • 76 CRPF जवानों की हत्या का मास्टरमाइंड
  • राहत शिविर में 31 लोगों को जिंदा जलाने की घटना का मुख्य आरोपी
  • दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय PLGA बटालियन का प्रमुख कमांडर
  • हिड़मा देश के सबसे कुख्यात नक्सलियों में माना जाता था

48 घंटे में 13 नक्सली ढेर, 50 गिरफ्तार

पिछले 48 घंटों में नक्सल विरोधी अभियान ने तेज़ी पकड़ ली है। छत्तीसगढ़–आंध्र बॉर्डर और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान कुल 13 नक्सली मारे गए, जबकि 50 को गिरफ्तार किया गया है। लगातार हो रही इन मुठभेड़ों ने दोनों राज्यों में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है और इलाके में सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ और मजबूत हुई है।

ASR जिले में दूसरा बड़ा एनकाउंटर

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले में बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों की भिड़ंत में 7 माओवादी ढेर हुए। मारे गए नक्सलियों में शामिल हैं:

  • टेक शंकर
  • ज्योति उर्फ सरिता (DVCM)
  • सुरेश उर्फ रमेश
  • लोकेश उर्फ गणेश
  • सैने उर्फ वासु
  • अनीता
  • शम्मी

एक AK-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।

बस्तर नक्सल सरेंडर:  नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका! सीसी मेंबर रामधेर समेत 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर

bastar naxal news: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जनताना सरकार का उपाध्यक्ष गिरफ्तार

50 नक्सली गिरफ्तार—दंडकारण्य के बड़े ऑपरेटिव पकड़े गए

आंध्र प्रदेश पुलिस ने बीते दो दिनों में काकीनाडा, कृष्णा, विजयवाड़ा और ASR जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। गिरफ्तार नक्सलियों में दंडकारण्य क्षेत्र के सक्रिय नाम शामिल हैं:

  • मदन्ना
  • मनीला
  • पोडियम रेंगु
  • सोड़ी लछु
  • उड्डे रघु

इनसे पूछताछ संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ और आंध्र की विशेष टीमें कर रही हैं।

डोंगरगढ़ में अलग मुठभेड़, MP पुलिस का एक जवान शहीद

इसी दौरान डोंगरगढ़ के बोरतलाव जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एमपी पुलिस का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। घायल एएसआई आशीष शर्मा को तुरंत डोंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे सुरक्षा तंत्र को गहरा आघात पहुंचाया है और क्षेत्र में सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

ऐतिहासिक ऑपरेशन—दक्षिण बस्तर में नक्सलियों पर सबसे बड़ी चोट

छत्तीसगढ़–आंध्र पुलिस का यह संयुक्त अभियान पिछले कई वर्षों में नक्सलियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। हिड़मा जैसे बड़े नक्सली कमांडर का ढेर होना दंडकारण्य क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क के लिए भारी झटका माना जा रहा है।

bastar naxal news नक्सली हिड़मा बस्तर नक्सल पूवर्ती में अंतिम संस्कार 50 नक्सली गिरफ्तार 13 नक्सली ढेर
Advertisment