/sootr/media/media_files/2025/07/21/cg-naxalite-vice-president-of-jantana-sarkaar-arrested-the-sootr-2025-07-21-19-29-02.jpg)
छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन के अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। बस्तर संभाग के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत डल्ला आरपीसी जनताना सरकार के उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 के संयुक्त दल द्वारा की गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
नक्सली के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद
गिरफ्तारी के समय मोड़ियम सुक्कू (उम्र 35 वर्ष) के पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, पावर सोर्स बैटरी और जमीन खोदने के औजार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। ये सभी सामग्री किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की तैयारी के तहत एकत्र की गई थी।
गिरफ्तारी का स्थान और वारंट की पुष्टि
यह गिरफ्तारी कुम्हारपारा-धरमापुर के बीच जंगल क्षेत्र में की गई। मोड़ियम सुक्कू के खिलाफ थाना बासागुड़ा में पहले से ही एक स्थायी वारंट भी लंबित था। उसे तत्काल हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
CRPF ने IED बरामद कर किया निष्क्रिय
इस ऑपरेशन के समानांतर, CRPF की 74वीं बटालियन की “ई” और “एफ” कंपनी द्वारा लखपाल के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 किलो वजनी IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुआ, जिसे बम निरोधक दस्ते (BDS) ने मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट के जरिए निष्क्रिय कर दिया।
🔹 1. संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी 🔹 2. भारी विस्फोटक सामग्री बरामद 🔹 3. लंबित वारंट था जारी 🔹 4. नक्सली साजिश नाकाम 🔹 5. बस्तर में सतर्कता और तेज अभियान |
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
जवानों पर हमला करने और बड़े नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की योजना को सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया। इस कामयाबी से सुरक्षा बलों का मनोबल और भी मजबूत हुआ है, वहीं नक्सलियों के मंसूबों को गहरा झटका लगा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧