छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जनताना सरकार का उपाध्यक्ष गिरफ्तार
बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन की बड़ी सफलता, जनताना सरकार के उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू गिरफ्तार, टिफिन बम और IED सहित विस्फोटक बरामद।यह कार्रवाई थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 के संयुक्त दल द्वारा की गई।
छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन के अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। बस्तर संभाग के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत डल्ला आरपीसी जनताना सरकार के उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 के संयुक्त दल द्वारा की गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
गिरफ्तारी के समय मोड़ियम सुक्कू (उम्र 35 वर्ष) के पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, पावर सोर्स बैटरी और जमीन खोदने के औजार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। ये सभी सामग्री किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की तैयारी के तहत एकत्र की गई थी।
यह गिरफ्तारी कुम्हारपारा-धरमापुर के बीच जंगल क्षेत्र में की गई। मोड़ियम सुक्कू के खिलाफ थाना बासागुड़ा में पहले से ही एक स्थायी वारंट भी लंबित था। उसे तत्काल हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इस ऑपरेशन के समानांतर, CRPF की 74वीं बटालियन की “ई” और “एफ” कंपनी द्वारा लखपाल के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 किलो वजनी IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुआ, जिसे बम निरोधक दस्ते (BDS) ने मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट के जरिए निष्क्रिय कर दिया।
🔹 1. संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 की टीम ने डल्ला आरपीसी जनताना सरकार के उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू को धरमापुर के जंगलों से गिरफ्तार किया।
🔹 2. भारी विस्फोटक सामग्री बरामद गिरफ्तार नक्सली के पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बैटरी और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।
🔹 3. लंबित वारंट था जारी मोड़ियम सुक्कू के खिलाफ थाना बासागुड़ा में पहले से एक स्थायी वारंट भी लंबित था, जो अब निष्पादित किया गया।
🔹 4. नक्सली साजिश नाकाम सीआरपीएफ 74वीं बटालियन की टीम ने लखपाल क्षेत्र में लगाए गए 10 किलोग्राम IED को BDS टीम की मदद से समय रहते निष्क्रिय किया।
🔹 5. बस्तर में सतर्कता और तेज अभियान लगातार सर्च ऑपरेशनों से नक्सली गतिविधियों पर लगाम लग रही है और बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ाई गई है।
जवानों पर हमला करने और बड़े नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की योजना को सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया। इस कामयाबी से सुरक्षा बलों का मनोबल और भी मजबूत हुआ है, वहीं नक्सलियों के मंसूबों को गहरा झटका लगा है।