सीजी बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़ में एमपी का जवान शहीद, टॉप कमांडर सहित 7 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें देवजी जैसे टॉप नक्सली लीडर की मौत भी शामिल है। इस एनकाउंटर में एमपी पुलिस का एक एएसआई भी शहीद हो गया।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
naxals ancounter in mp-Cg

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR/BHOPAL. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर सुरक्षाबलों ने शीर्ष नक्सली देवजी सहित सात नक्सलियों को ढेर कर दिया। देवजी पोलित ब्यूरो सदस्य के साथ संगठन का महासचिव भी था।

इधर मध्यप्रदेश के डोंगरगढ़ में भी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इसमें एमपी पुलिस का एक एएसआई गंभीर घायल हो गया। जो इलाज के दौरान शहीद हो गया। 

सुरक्षाबल छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की पुलिस टीम के साथ जॉइंट ऑपरेशन चला रहे हैं। ये टीमें मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च और काउंटर-ऑपरेशंस चला रही हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर, खूंखार नक्सली हिड़मा ढेर, पत्नी सहित 7 मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, माड़वी देवा समेत 3 नक्सली सुकमा में ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

देवजी का मारा जाना

सुरक्षा एजेंसियों को देवजी की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया। देवजी का नाम नक्सल संगठन के सबसे बड़े नेताओं में शुमार था। उसे एक खतरनाक कमांडर के रूप में पहचाना जाता था। उसकी मौत से नक्सलियों के संगठन को एक बड़ा झटका लगा है।

एक दिन पहले हुए एनकाउंटर में मारे गए हिड़मा समेत 6 नक्सली।

मुठभेड़ की जगह और सुरक्षा ऑपरेशन

यह मुठभेड़ 18 नवंबर को उस जगह पर हुई जहां एक दिन पहले माड़वी हिड़मा को मारा गया था। नक्सली हिड़मा, जो कि देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में से एक था, अपने साथियों के साथ सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया था। अब, उसी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ चल रही है।

सुरक्षाबल अभी भी आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेडुमिल्ली के घने जंगलों में मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान

डोंगरगढ़ में शहीद जवान

वहीं, डोंगरगढ़ में एक और बड़ी घटना सामने आई है। बोरतलाव क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में एएसआई आशीष शर्मा शहीद हो गए। एएसआई गोली लगने से घायल हो गए थे। उन्हें डोंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

कुख्यात नक्सली लीडर हिड‍मा और देवा की मां से डिप्टी सीएम की गुहार, बेटों को करो पुनर्वास के लिए तैयार

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी जीत : 17 लाख की इनामी नक्सली कमला सोरी ने किया आत्मसमर्पण

मारे गए नक्सलियों की पहचान

सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए नक्सलियों की पहचान की गई है। इनमें से चार की पहचान हो चुकी है:

  1. जोगाराव

  2. चेल्लुरी नारायण राव - स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य (SZCM)

  3. आज़ाद - स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य (SZCM)

  4. ज्योति - डिविजनल कमेटी सदस्य (DVCM)

इसके अलावा, तीन नक्सलियों की पहचान अभी बाकी है।

मध्यप्रदेश पुलिस छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान आंध्र प्रदेश नक्सली हिड़मा माड़वी हिड़मा नक्सली देवजी एएसआई आशीष शर्मा शहीद
Advertisment