नक्सली हिड़मा की मौत पर बड़ा विवाद; नक्सलियों ने बताया फर्जी मुठभेड़, 23 को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस का ऐलान

बस्तर के कुख्यात नक्सली कमांडर मांडवी हिड़मा की मौत अब विवादों में घिर गई है। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने इसे 'फर्जी मुठभेड़' करार दिया है। 23 नवंबर को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
bastar-hidma-death-controversy-naxal-statement-fake-encounter the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bastar. बस्तर का सबसे कुख्यात नक्सली कमांडर और सेंट्रल कमेटी सदस्य मांडवी हिड़मा की मौत अब एक विवाद में बदल गई है। जहां आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस इसे एक बड़ी सफलता और सफल एनकाउंटर बता रही है, वहीं नक्सल संगठन ने इसे 'फर्जी मुठभेड़' करार देते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक प्रेस नोट जारी कर 23 नवंबर को हिड़मा की मौत के विरोध में देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाने की घोषणा की है।

नक्सलियों का आरोप: हिरासत में लेकर की हत्या

नक्सल संगठन द्वारा जारी पत्र में माड़वी हिड़मा की मौत के संबंध में सनसनीखेज दावे किए गए हैं। नक्सलियों का कहना है कि पुलिस की कहानी झूठी और मनगढ़ंत है। पत्र के अनुसार, हिड़मा बीमार था और इलाज के लिए विजयवाड़ा गया हुआ था, जहां जानकारी लीक होने के बाद उसे 15 नवंबर को पुलिस ने पकड़ा।

नक्सलियों का दावा है कि आंध्र प्रदेश पुलिस हिड़मा को अल्लुरी सितारामा राजू जिले के मारेडुमिल्ली इलाके ले गई और 18 नवंबर को उसकी पत्नी राजे समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने 19 नवंबर को हुई एक और 7 लोगों के एनकाउंटर को भी फर्जी करार दिया है और हिड़मा को खलनायक के रूप में दिखाए जाने के झूठे प्रचार का विरोध किया है।

ये खबर भी पढ़ें... 

नक्सली हिड़मा और पत्नी का पूवर्ती में हुआ अंतिम संस्कार, हजारों लोग मौजूद, 2 दिन में 13 नक्सली ढेर, 50 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर, खूंखार नक्सली हिड़मा ढेर, पत्नी सहित 7 मारे गए

1003394265_1763713219

1003394268_1763713227

पुलिस का जवाब: मुठभेड़ में मारे गए, दबाव में थे नक्सली

आंध्र प्रदेश पुलिस ने इन आरोपों का खंडन करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आंध्र प्रदेश के एसपी ने पुष्टि की कि 18 नवंबर की सुबह मुठभेड़ हुई थी, जिसमें हिड़मा, राजे और चार अन्य समेत कुल 6 नक्सली मारे गए। जब पुलिस से पूछा गया कि तीन लेयर की सिक्योरिटी में रहने वाला हिड़मा कैसे मारा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली अपनी स्ट्रैटजी बदल रहे हैं। वे कम्फर्ट जोन से बाहर थे, और यह मौत मुठभेड़ में हुई है।

सामाजिक कार्यकर्ता भी उठा रहीं सवाल

बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने भी इस घटना पर सवाल उठाए हैं।सोनी सोढ़ी ने इसे फर्जी एनकाउंटर और हत्या करार देते हुए कहा कि वह कोर्ट जाएंगी और मामले की जांच के लिए कमेटी बिठाने की मांग करेंगी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब नक्सली लीडर देवजी की गिरफ्तारी हो सकती है, तो हिड़मा को जिंदा गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... 

CG Naxal News: एक करोड़ के इनामी भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, माओवाद को बड़ा झटका

बस्तर नक्सल एनकाउंटर: बस्तर में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, शनिवार से चल रही मुठभेड़

कौन था माड़वी हिड़मा?

माड़वी हिड़मा बस्तर में नक्सलवाद का सबसे खूंखार चेहरा था। हिड़मा पर ₹1 करोड़ का इनाम था और उसने 35 वर्षों में 300 से अधिक लोगों, जिनमें अधिकांश जवान थे, की हत्या की थी। वह 2010 दंतेवाड़ा नरसंहार और 2017 सुकमा हमले (जिसमें 76 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे) समेत कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था। सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन में आंध्र प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर 18 नवंबर की सुबह वह मारा गया।

हिड़मा की मौत जहां सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है, वहीं नक्सलियों के प्रतिरोध दिवस के ऐलान के बाद, यह मामला एक बड़े राजनीतिक और कानूनी विवाद में बदल गया है।

  • Beta
Beta feature
CG Naxal News नक्सली हिड़मा माड़वी हिड़मा बस्तर नक्सल हिड़मा की मौत
Advertisment