बस्तर में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, शनिवार से चल रही मुठभेड़
Police Naxal encounter Abujhmad forest : दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। करीब 1000 जवानों ने इनको घेर रखा है।
Police Naxal encounter Abujhmad forest : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच शनिवार से मुठभेड़ हो रही है। पुलिस फोर्स ने दो महिला नक्सली सहित 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। हुए हैं। मृत नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही है l इसी मुठभेड़ के दौरान दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए थे।
एके 47, SLR राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद
सर्च में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद हुआ है। इस मुठभेड़ में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी शामिल है। जानकारी के अनुसार 1000 सुरक्षाबलों की टीम अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर जमकर फायरिंग की।
नक्सलियों की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस दौरान जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं नक्सलियों की फायरिंग से एक डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए।
जानकारी के मुताबिक देर रात जवान अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस जानकारी के बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) कि 1000 सुरक्षाबलों की टीम अबूझमाड़ के जंगल सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंच गई।
अबूझमाड़ में हो रही मुठभेड़ में कितने नक्सलियों की मौत हुई है ?
अबूझमाड़ में हो रही मुठभेड़ में 5 नक्सलियों की मौत हुई है, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनमें डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर के नक्सली शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान कौन सा जवान शहीद हुआ और किसे क्या हथियार मिले ?
मुठभेड़ के दौरान दंतेवाड़ा DRG के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। साथ ही, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को AK 47, SLR राइफल सहित भारी मात्रा में आटोमैटिक हथियार बरामद हुए।
अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन में कितने सुरक्षाबल शामिल थे और मुठभेड़ कैसे शुरू हुई ?
अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन में 1000 सुरक्षाबलों की टीम शामिल थी, जिसमें दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।