बस्तर में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, शनिवार से चल रही मुठभेड़

Police Naxal encounter Abujhmad forest : दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। करीब 1000 जवानों ने इनको घेर रखा है।

author-image
Marut raj
New Update
Police Naxal encounter Abujhmad forest the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Police Naxal encounter Abujhmad forest :  छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच शनिवार से मुठभेड़ हो रही है। पुलिस फोर्स ने दो महिला नक्सली सहित 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। हुए हैं। मृत नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही है l इसी मुठभेड़ के दौरान दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए थे।

प्रशासनिक गलियारों में दो आईएएस के प्रेम के चर्चे, इनमें एक शादीशुदा

एके 47, SLR राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद  

सर्च में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद हुआ है।  इस मुठभेड़ में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी शामिल है। जानकारी के अनुसार 1000 सुरक्षाबलों की टीम अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर जमकर फायरिंग की।

छत्तीसगढ़ के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड...दिग्गज MLA के 20 से भी कम सवाल

नक्सलियों की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस दौरान जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं नक्सलियों की फायरिंग से एक डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर 15 फ्रैक्चर, लीवर के 4 टुकड़े

जानकारी के मुताबिक देर रात जवान अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस जानकारी के बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) कि 1000 सुरक्षाबलों की टीम अबूझमाड़ के जंगल सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंच गई। 

नक्सलियों की फायरिंग में DRG अफसर शहीद , फोर्स ने 4 आतंकी मार गिराए

FAQ

अबूझमाड़ में हो रही मुठभेड़ में कितने नक्सलियों की मौत हुई है ?
अबूझमाड़ में हो रही मुठभेड़ में 5 नक्सलियों की मौत हुई है, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनमें डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर के नक्सली शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान कौन सा जवान शहीद हुआ और किसे क्या हथियार मिले ?
मुठभेड़ के दौरान दंतेवाड़ा DRG के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। साथ ही, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को AK 47, SLR राइफल सहित भारी मात्रा में आटोमैटिक हथियार बरामद हुए।
अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन में कितने सुरक्षाबल शामिल थे और मुठभेड़ कैसे शुरू हुई ?
अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन में 1000 सुरक्षाबलों की टीम शामिल थी, जिसमें दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।



Abujhmad नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ बस्तर Abujhmad Naxali movement अबूझमाड़ Naxal affected Abujhmad छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज छत्तीसगढ़ नक्सल एरिया