/sootr/media/media_files/2025/08/31/bastar-naxal-victims-protest-sudarshan-reddy-vice-president-candidate-the-sootr-2025-08-31-19-01-28.jpg)
छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासियों ने बी. सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी का कड़ा विरोध किया है। रेड्डी INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। नक्सली हिंसा का शिकार हुए आदिवासियों ने उनका विरोध जताया है।
बस्तर शांति समिति के बैनर तले पीड़ित आदिवासी राजधानी रायपुर पहुंचे, और प्रेस वार्ता कर सांसदों से रेड्डी को समर्थन न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी के फैसलों ने बस्तर के हजारों परिवारों की जिंदगी को नरक बना दिया है।
सलवा जुडूम पर प्रतिबंध को लेकर विरोध
नक्सल पीड़ितों का कहना है कि बी. सुदर्शन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के जरिए बस्तर में सक्रिय सलवा जुडूम आंदोलन पर प्रतिबंध लगाकर माओवादी हिंसा को बढ़ावा दिया। उनका आरोप है कि सलवा जुडूम से नक्सली संगठन कमजोर हो चुके थे, लेकिन प्रतिबंध लगने के बाद माओवाद को नई ताकत मिली। पीड़ितों का कहना है कि इस बड़े फैसले से पहले उनकी राय नहीं ली गई और बस्तर की जमीनी हकीकत को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।
नक्सली हमलों के पीड़ितों का दर्द
नक्सली हमले में दिव्यांग हुए सियाराम रामटेके ने कहा कि अगर सलवा जुडूम बंद न किया गया होता, तो शायद वे इस स्थिति में नहीं होते। वहीं, केदारनाथ कश्यप ने बताया कि आंदोलन पर प्रतिबंध के बाद उनके भाई की माओवादियों ने हत्या कर दी। चितंगावरम हमले के पीड़ित महादेव दूधु ने बताया कि माओवादी हमले में उन्होंने अपना एक पैर गंवा दिया। इस घटना में 32 लोगों की जान गई थी।
शहीदों के परिजनों का आक्रोश
शहीद मोहन उइके की पत्नी ने बताया कि माओवादी एम्बुश में उनके पति की मौत हो गई, उस समय उनकी बेटी केवल तीन महीने की थी। उन्होंने कहा कि सलवा जुडूम आंदोलन अगर जारी रहता, तो बस्तर आज नक्सली आतंक से मुक्त हो चुका होता।
छत्तीसगढ़ में बी सुदर्शन रेड्डी का विरोध क्यों हो रहा है?
|
सांसदों को पत्र लिखकर अपील
बस्तर शांति समिति के सदस्य मंगऊ राम कावड़े ने कहा कि समिति ने देश के सभी सांसदों को पत्र लिखकर रेड्डी को समर्थन न देने की अपील की है। उनका कहना है कि सलवा जुडूम आंदोलन पर रोक से हजारों परिवारों ने माओवादियों का कहर झेला है।
'बस्तर की शांत भूमि को नरक बना दिया'
समिति के सदस्य जयराम ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके फैसलों ने बस्तर को नरक बना दिया। उन्होंने जनता से भी इस विरोध में साथ देने की अपील की। बी. सुदर्शन रेड्डी का विरोध
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧