बस्तर ओलंपिक 2025 का समापन आज, अमित शाह और बाईचुंग भूटिया होंगे शामिल, सरेंडर नक्सली भी बने खिलाड़ी

छत्तीसगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज जगदलपुर में समापन हो रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की मौजूदगी में संभाग स्तरीय समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है।

author-image
Harrison Masih
New Update
bastar-olympic-2025-closing-amit-shah-Baichung-Bhutia the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज समापन दिवस है। समापन समारोह में मुख्य रूप से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया शामिल होंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस मंच से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान वे 3500 से अधिक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... Bastar Olympics 2025: सीएम साय आज करेंगे उद्घाटन, सरेंडर नक्सलियों समेत सैकड़ों खिलाड़ी दिखाएंगे दम

बस्तर ओलंपिक की बाईचुंग भूटिया ने की सराहना

रायपुर पहुंचने पर बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक की सराहना करते हुए कहा कि- “खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह एक सराहनीय पहल है। खासकर ट्राइबल क्षेत्रों के खिलाड़ी पहले से ही खेलों में बेहतर होते हैं। अगर इन्हें सही प्रशिक्षण मिले तो छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल सकते हैं।”

अमित शाह का तीसरा दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह पिछले एक महीने में तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। शुक्रवार रात रायपुर पहुंचने के बाद उन्होंने आज सुबह (शनिवार) बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिसर्च (SIR) और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा की गई।

हर दौरे में शाह नक्सल ऑपरेशनों और एनकाउंटर की समीक्षा कर रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधा फीडबैक ले रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें तीन लेयर की सुरक्षा, डॉग स्क्वायड की टीम तैनात है और ड्रोन कैमरों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... सरकार के 2 साल का जश्न मनाने जेपी नड्डा और अमित शाह आएंगे छग, बस्तर ओलंपिक में होंगे शामिल

बस्तर ओलंपिक का उद्देश्य और भागीदारी

बस्तर ओलंपिक का मुख्य उद्देश्य बस्तर क्षेत्र के युवाओं को नक्सल प्रभाव से दूर कर मुख्यधारा में लाना और खेलों के माध्यम से शांतिपूर्ण माहौल तैयार करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 'मन की बात' में इस आयोजन की सराहना कर चुके हैं।

विशाल भागीदारी: संभाग स्तरीय इस कार्यक्रम में बस्तर संभाग के सातों जिलों (दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव) से करीब 3500 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और पारंपरिक खेल विधाएं शामिल थीं।

नुआ बाट टीम: इस वर्ष लगभग 761 सरेंडर्ड नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार के सदस्यों ने भी खेल में भाग लिया। पिछले साल यह संख्या 300 थी। गृहमंत्री शाह इन सरेंडर नक्सलियों से मिल भी सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर ओलंपिक: मुख्यमंत्री साय की पहल ने बस्तर के युवाओं को दिया उड़ान भरने का अवसर

विजेताओं को मिलेगा सीधा फायदा

खेल विभाग ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि घोषित की है-

  • जूनियर वर्ग: ₹2400 प्रति खिलाड़ी
  • सीनियर वर्ग: ₹3000 प्रति खिलाड़ी

इसके अलावा जूनियर वर्ग के विजेताओं को सीधे शासकीय खेल अकादमी में प्रवेश मिलेगा, जहां उन्हें आधुनिक और प्रोफेशनल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि पिछले वर्ष भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के समापन में शामिल हुए थे। इस वर्ष 11 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्रियों और दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम मौजूद थीं।

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर ओलंपिक 2025 में सरेंडर नक्सली भी दिखाएंगे दम, क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल हो सकते हैं अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर संभाग जगदलपुर बस्तर ओलंपिक 2025 Bastar Olympics 2025 बाईचुंग भूटिया
Advertisment