/sootr/media/media_files/2025/12/03/bastar-olympics-2025-jagdalpur-nua-baat-team-the-sootr-2025-12-03-16-32-24.jpg)
Jagdalpur. छत्तीसगढ़ के बस्तर डिवीजन में आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित बस्तर ओलंपिक इस साल और भी बड़े स्तर पर और बेहद खास थीम के साथ आयोजित होने जा रहा है। खेल, शांति और सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने वाला यह आयोजन 11 से 13 दिसंबर तक बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में होगा। इस आयोजन में डिवीजन के सभी सात जिलों—कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव के सैकड़ों एथलीट हिस्सा लेंगे।
नुआ बाट टीम: बस्तर ओलंपिक का केंद्रबिंदु
इस वर्ष के बस्तर ओलंपिक का मुख्य आकर्षण 'नुआ बाट' (Nuwa Baat) टीम होगी। इस टीम में 600 से अधिक ऐसे एथलीट हिस्सा लेंगे जो सरेंडर कर चुके नक्सली और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के सदस्य हैं। बस्तर के IG सुंदरराज पी. के अनुसार, इन एथलीटों के हिस्सा लेने से उनका हौसला बढ़ेगा।
'नुआ बाट' (यानी 'नया रास्ता') टीम के माध्यम से उन्हें मुख्यधारा के समाज से जुड़ने और अपनी प्रतिभा को सकारात्मक दिशा देने का एक नया मौका मिलेगा। ये एथलीट दौड़, कबड्डी और कई अन्य खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... जशपुर में खुलेगी आधुनिक तीरंदाजी अकादमी, युवाओं को मिलेगी ओलंपिक स्तर की ट्रेनिंग
आयोजन और चयन प्रक्रिया
बस्तर ओलंपिक का उद्देश्य जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें मंच प्रदान करना है। डिवीजन-लेवल फाइनलिस्ट का मुकाबला जगदलपुर में होगा।एथलीटों का चयन तीन चरणों में किया गया है:
- ब्लॉक-लेवल कॉम्पिटिशन
- डिस्ट्रिक्ट-लेवल कॉम्पिटिशन
- डिवीजन-लेवल फाइनलिस्ट
प्रशासनिक सहयोग: खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन इन सभी एथलीटों के ठहरने, भोजन और यात्रा का पूरा खर्च उठा रहा है।
| खेल की श्रेणी | शामिल खेल |
| टीम खेल | कबड्डी, हॉकी, वॉलीबॉल, रस्साकशी (Tug of War) |
| व्यक्तिगत/एथलेटिक्स | दौड़, बैडमिंटन, तीरंदाजी (Archery), एथलेटिक्स इवेंट्स |
| अन्य | अन्य पारंपरिक और आधुनिक खेल |
क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री के शामिल होने की संभावना
इस बड़े आयोजन को और भी खास बनाने के लिए हाई-प्रोफाइल उपस्थिति की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल हो सकते हैं। उनकी उपस्थिति इस आयोजन के महत्व और सरकार के खेल एवं शांति पहल के प्रति समर्थन को और मजबूत करेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us