/sootr/media/media_files/2025/09/07/why-did-a-beautiful-lady-bring-chhattisgarh-political-cup-to-a-boil-the-sootr-2025-09-07-14-58-42.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक सुंदरी की बहुत चर्चा है। यह सुंदरी क्या है, चलता फिरता तूफान है। इस तूफान को तो कैद कर लिया लेकिन उसका बवंडर जारी है। उसके फोन ने ऐसे राज उगले हैं जिससे नेता अफसर सभी गच्चा खा गए हैं। इस सुंदरी से एक साहब की हालत तो ऐसी हो गई मानो काटो तो खून नहीं।
वहीं एक साहब ऐसे हैं जिनका वनवास खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इन्होंने जिस जिस से जुगाड़ लगाई है उन्होंने ही इनको धोखा दे दिया। पिछली सरकार के सुपरकॉप अब जंगल में पड़े पड़े शहर जाने की बाट जोह रहे हैं। छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों की ऐसी ही अनसुनी खबरों के लिए पढ़िए द सूत्र का साप्ताहिक कॉलम सिंहासन छत्तीसी।
ये खबर भी पढ़ें... सिंहासन छत्तीसी : आईपीएस की हाउस वाइफ पीआरओ बन ले रहीं हर महीने 3 लाख रुपए
सुंदरी के चक्कर में फंस गए अफसर
सुंदरी का चक्कर बड़ा खराब है साहब, इससे रिषी मुनि नहीं बच पाए तो इंसान क्या चीज है। छत्तीसगढ़ की एक सुंदरी ने प्रशासनिक गलियारों में बवाल मचा रखा है। हाल ही में पुलिस की पकड़ में एक सुंदरी आई जिसके फोन ने ऐसे राज खोले कि साहब को काटो तो खून नहीं।
सुंदरी का फोन देखकर एक साहब ने जेल में बंद शराब कारोबारी से बड़ी डील करने की कोशिश की। साहब ने अपने मातहत काम करने वाले भरोसेमंद डंडा साहब के जरिए शराब कारोबारी से बात की और 30 करोड़ मांगे। डर ये दिखाया गया कि उसकी आपत्तिजनक फोटो सुंदरी के फोन में मिली हैं। शराब कारोबारी ने नहले पर दहला मार दिया।
कारोबारी ने दो टूक कह दिया कि वो 30 करोड़ तो क्या 30 पैसे भी नहीं देगा क्योंकि उसके पास उस सुंदरी के साथ गलबहिंया डाले दर्जन भर अफसरों की फोटो हैं। यह सुनकर साहब सकते में आ गए। अब वे इस मामले को मैनेज करने में लग गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... सिंहासन छत्तीसी : छत्तीसगढ़ में सरकार पर भारी पड़ रहे अफसर
गर्दिश में सुपरकॉप के सितारे
पिछली सरकार में सुपरकॉप रहे एक साहब इस सरकार में वनवास काट रहे हैं। नई सरकार आते ही उनको जंगल में भेज दिया गया है। हालांकि उनके बारे में ये अक्सर ये बातें आती रहती हैं कि वे राजधानी में नजर आते हैं। वे वनवास खत्म करने की नई नई जुगत लगा रहे हैं लेकिन उनकी जुगाड़ काम नहीं कर पा रही है।
पिछली दीवाली पर साहब ने आईफोन बांट दिए लेकिन फिर दीवाली आ गई और वे वहीं के वहीं हैं। कुछ नेता नगरी से उन्होंने तार जोड़े थे लेकिन ताजा स्थिति और सीएम के रुख को देखते हुए उन्होंने भी अभी हाथ जोड़ लिए हैँ।
साहब से कह दिया गया है कि अभी आप 2028 तक चुपचाप जहां हैं वहां रहे आइए वरना कहीं लेने के देने न पड़ जाएं। साहब शांत बैठने के मूड में नहीं हैं वे किसी और मंदिर की परिक्रमा लगाने लगे हैं। यह साहब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है। इनका नाम महादेव सट्टा एप में भी आ चुका है।
ये खबर भी पढ़ें... सिंहासन छत्तीसी : मंत्रीजी को क्यों लगा जोर का झटका, संघ ने सिखाया सरकार को सबक
विवादित अफसर को ईनाम
पंचायत विभाग ने कमाल की नियुक्ति की है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को डायरेक्टर बना दिया है, जिसके सर्टिफिकेट पर सवाल तो है ही, सोशल मीडिया का उनका पोस्ट हैरान करता है। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट किए हैं।
उनके पोस्ट भी सामान्य नहीं बल्कि बेहद तीखे और मारक हैं। सूत्रों का कहना है कि गफलत इंटरव्यू में नहीं हुई, आवेदनों की छंटनी में कमेटी ने आंख मूंद ली। सोशल मीडिया में उन्होंने क्या लिखा है, इसे एक बार इग्नोर करें तब भी जो अनुभव प्रमाण पत्र लगाए गए हैं, वो एक एनजीओ के है।
बिलासपुर स्थित एनजीओ ने अवैतनिक सेवा देने का अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया है। पता नहीं इनमें क्या हरा रंग लगा है जो इनको सरकार की पसंद बना देता है।
ये खबर भी पढ़ें... सिंहासन छत्तीसी : नेताओं की कुंडली बांचकर अपना भविष्य सुधार रहे पंडितजी, घोटाला करने वाले चाट रहे मलाई
छत्तीसगढ़ के हर्बल कर्मचारी
छत्तीसगढ़ में बेशुमार छुट्टियों का साइड इफेक्ट ये हो रहा कि सरकारी मुलाजिम काम छोड़ आजकल शेयर, हर्बल लाइफ और चेन के बिजनेस में घुस गए हैं। नवा रायपुर के महानदी, इंद्रावती भवन समेत अधिकांश ऑफिसों में ऐसे अफसर मिल जाएंगे, जो 3 बजे तक इसलिए सीट पर बैठते हैं कि उसके बाद शेयर मार्केट खुला होता है। कुछ अधिकारियों की पूरी फेमिली चेन के कारोबार में लगी है तो ये बात छिपी नहीं कि पुलिस मुख्यालय के आईजी लेवल के एक अफसर इस बिजनेस में इंवाल्व रहे हैं। शिक्षकों में ऐसी बड़ी तादात है, जो स्कूलों में पढ़ाने-लिखाने से तौबा कर हर्बल लाइफ की चेन बना लोगों को मोटा-पतला बनाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में, वर्किंग कल्चर गया तेल लेने।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ राजनीति | द सूत्र सिंहासन छत्तीसी | रायपुर राजनीति | छत्तीसगढ़ प्रशासनिक खबरें | सियासी गलियारेa