सामूहिक अनशन कर रहे B.Ed डिग्री वाले सहायक शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी

BEd degree holder assistant teacher movement : नया रायपुर के धरना स्थल पर 14 दिसंबर से सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर चल रहे सहायक शिक्षकों के आंदोलन के तीसरे दिन दो महिला टीचर  की तबीयत बिगड़ गई।

author-image
Arun Tiwari
New Update
BEd degree holder assistant teacher movement the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BEd degree holder assistant teacher movement : नया रायपुर के धरना स्थल पर 14 दिसंबर से सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर चल रहे सहायक शिक्षकों के आंदोलन के तीसरे दिन दो महिला टीचर  की तबीयत बिगड़ गई। इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

प्रशासन पर बेपरवाही का लगाया आरोप

आंदोलनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि धरना स्थल पर किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। शिक्षकों द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल कर बुलाया गया, जिसके बाद दोनों  टीचर्स को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। धरना स्थल पर स्वास्थ्य सुविधाओं की अनुपलब्धता और शासन-प्रशासन की चुप्पी पर आंदोलनकारी शिक्षकों ने नाराजगी जताई है। 

प्रशासनिक गलियारों में दो आईएएस के प्रेम के चर्चे, इनमें एक शादीशुदा

शिक्षकों का सामूहिक अनशन

B.Ed धारक सहायक शिक्षक सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर जल सत्याग्रह के साथ-साथ सामूहिक अनशन पर हैं। शिक्षकों का कहना है कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता।

जम्मू-कश्मीर से जुड़ेगा छत्तीसगढ़, दुर्ग से सीधे श्रीनगर तक चलेगी ट्रेन

ये हैं शिक्षकों की मांगें 

आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें सेवा सुरक्षा प्रदान करना और B.Ed धारक सहायक शिक्षकों का समायोजन सुनिश्चित करना है। शिक्षकों का कहना है कि उनकी आजीविका और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार को त्वरित कदम उठाने चाहिए।

धमाके में 30 फीट ऊपर उड़े जवान... नक्सलियों ने लगाया हैवी प्रेशर IED बम

CG News छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रदर्शन cg news in hindi चयनित शिक्षक आंदोलन शिक्षक आंदोलन b.ed बीएड cg news update cg news hindi cg news hindi cg news today छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती विवाद cg news live