Bemetara Factory Blast Compensation : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में शनिवार को हुए विस्फोट में अभी भी 8 लापता लोगों की तलाश जारी है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने फैक्ट्री प्रबंधन को आदेश दिया कि लापता लोगों के परिवार को पांच लाख तक मुआवजा दिया जाए। वहीं विस्फोट में लापता हुए लोगों के परिवार ने पांच लाख की जगह 55 लाख की मांग की है। इसको लेकर फैक्ट्री के बाहर परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि फैक्ट्री ब्लास्ट में 8 लोगों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्हें खोजने के अलावा शिनाख्त की भी कोशिश की जाएगी। DNA टेस्ट के लिए भी हम कार्रवाई करेंगे। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश होगी कि एक हफ्ते में लोगों को खोज सकें या शिनाख्त कर सके। अगर इस दुर्घटना में वे लोग नहीं रहे तो 5-5 लाख रुपए की और राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री की ओर से जो राहत राशि देने की घोषणा हुई थी उसे भी प्रशासन जल्द उपलब्ध कराएगा।
ब्लास्ट की होगी जांच
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि ब्लास्ट की मजिस्ट्रियल जांच होगी इसमें जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह दुर्घटना है या कुछ और यह पता नहीं चला है। पता लगने के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
परिजनों का प्रदर्शन जारी
लापता हुए लोगों के परिवार के लोग 55 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। इसको लेकर बीते दिन रविवार दोपहर को ट्रैक्टर से राशन सामग्री और खाना बनाने का सामान भी लेकर प्रदर्शनकारी परिजनों के साथ ग्रामीण पहुंचे थे। गौरतलब है कि बीते दिन शनिवार को बेमेतरा जिले की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में अब तक 10 से 12 लोगों की मौत होने की जनकारी है। साथ ही अभी तक आठ लोग लापता है। डिप्टी सीएम अरुण साव मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को 5 लाख और घायलों को पचास हजार देने के साथ मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए।
ये खबर पढ़िए ...Bemetara Factory Blast में मृतक को 5 लाख और घायलों को पचास हजार मुआवजा
Bemetara Blast Compensation | बेमेतरा ब्लास्ट मुआवजा | बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट | बेमेतरा ब्लास्ट की मजिस्ट्रियल जांच | फैक्ट्री देगी 5 लाख रुपए मुआवजा