New Update
/sootr/media/media_files/2024/11/07/HJdyF48Hi6nCo7uB4puh.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bhilai BJP MLA Rikesh Sen Viral Video : छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक रिकेश सेन का एक वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी विधायक एक युवक की गर्दन पकड़ कर उसे धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। पूरा मामला एक तालाब के नामकरण से जुड़ा है।
अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए
जानकारी के अनुसार विधायक रिकेश सेन ने कुरूद गांव स्थित नकटा तालाब का नामकरण बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर करने की घोषणा कर दी है। विधायक के इस कदम का विरोध शुरू हो गया है। यही नहीं कुरूद गांव के लोग भी विधायक के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
महापौर के डायरेक्ट इलेक्शन की तैयारी , जल्द जारी हो सकता है अध्यादेश
इसी के चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध जताते हुए विधायक के भिलाई स्थित कार्यालय पहुंचे और घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने विधायक को इस दौरान खरी-खोटी सुनाईं।
ग्रामीणों का कहना था कि उक्त तालाब पंथी के महानायक रहे स्व. देवादस बंजारे के नाम पर है। इसे बदलकर गायिका शारदा सिन्हा के नाम करने की घोषणा उन्होंने क्यों की। इसका विधायक के पास कोई जवाब नहीं था। इस पर उनकी ग्रामीणों के साथ बहस होने लगी। इसी दौरान बीजेपी विधायक ने एक युवक की गर्दन भी पकड़ ली।
मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के तालाब का नाम छत्तीसगढ़ के कलाकारों के नाम पर होना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त तालाब स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम से जाना जाता है। वह अंतरराष्ट्रीय पंथी नित्य के धरोहर थे। इस तरह उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे भक्त के 1 लाख रुपए पार
सत्ता का अहंकार और छत्तीसगढ़ियों से नफरत देखिये...
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 7, 2024
भाजपा विधायक रिकेश सेन ग्रामीण का जबड़ा दबोच कर धमका रहे हैं।
ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भाजपा विधायक, कुरुद ग्राम के नकटा तालाब का नामकरण बिहार की गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर करने पर अड़े हुए हैं।
ग्रामीणों की… pic.twitter.com/qwH3uDZh8X