/sootr/media/media_files/2025/07/29/bhilai-bob-bank-locker-jewellery-theft-case-the-sootr-2025-07-29-20-25-01.jpg)
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के सिविक सेंटर स्थित शाखा में एक ग्राहक के लॉकर से करीब 50 लाख रूपए के जेवरात चोरी हो गए। इस गंभीर लापरवाही को लेकर अब बैंक प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
1991 से था लॉकर,40 तोला सोना था सुरक्षित
भिलाई सेक्टर-5 निवासी दरोगा सिंह को वर्ष 1991 में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लॉकर संख्या 697 आवंटित हुआ था। इस लॉकर में उनके परिवार का लगभग 40 तोला सोना तीन अलग-अलग पोटलियों में सुरक्षित रखा गया था।
ये खबर भी पढ़ें... अगर लॉकर से हुआ सामान चोरी तो 100 गुना देगा बैंक
भिलाई बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा
सीपेज के कारण बदला गया लॉकर
कुछ समय पूर्व दरोगा सिंह ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई थी कि लॉकर रूम में सीपेज की वजह से लॉकर खोलने में दिक्कत हो रही है। इस पर बैंक की लॉकर प्रभारी अनिता कोरेटी ने उन्हें अस्थायी लॉकर नंबर 547 उपलब्ध कराया और पुराने लॉकर की मरम्मत के लिए उसकी चाबी अपने पास रख ली।
कॉल कर कहा- सामान शिफ्ट कर दिया गया
17 जनवरी 2025 को अनिता कोरेटी ने दरोगा सिंह को कॉल कर बताया कि पुराने लॉकर का सामान अस्थायी लॉकर में शिफ्ट कर दिया गया है, और मरम्मत के बाद वह लॉकर उन्हें लौटा दिया जाएगा।
Bhilai Bank of Baroda gold theft
जब खोला लॉकर तो दो पोटलियां गायब
22 अप्रैल 2025 को जब दरोगा सिंह ने लॉकर खोला तो उन्हें बड़ा झटका लगा। लॉकर में रखी तीन में से दो पोटलियां गायब थीं। केवल एक पोटली बची थी, जिसमें उनकी बहु के जेवर थे। उन्होंने साफ किया कि लॉकर का संचालन सिर्फ वे और उनकी पत्नी श्यामा सिंह करते हैं, उनकी बेटी अराधना सिंह ने कभी लॉकर नहीं खोला।
पुलिस जांच में खुली बैंक की लापरवाही
पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद पाया कि बैंक प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते इतनी बड़ी चोरी संभव हो सकी। इसके बाद बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़ें... ED इंदौर ने क्रिकेट सट्टेबाज संजय अग्रवाल के लॉकर से 3.50 किलो सोना किया जब्त
बैंक लॉकर से 40 तोला सोना चोरी
|
बैंक लॉकर से 50 लाख का सोना चोरी
बैंक लॉकर जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली सुविधा में इस तरह की चूक न केवल ग्राहकों का भरोसा तोड़ती है, बल्कि बैंकिंग व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। अब देखना यह है कि पुलिस जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧