बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 50 लाख के जेवरात चोरी, बैंक प्रबंधन पर केस दर्ज

भिलाई के बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 50 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो गए। सेक्टर-5 निवासी दरोगा सिंह ने लॉकर में रखे सोने की पोटलियों के गायब होने की शिकायत की।

author-image
Harrison Masih
New Update
bhilai-BOB-bank-locker-jewellery-theft-case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के सिविक सेंटर स्थित शाखा में एक ग्राहक के लॉकर से करीब 50 लाख रूपए के जेवरात चोरी हो गए। इस गंभीर लापरवाही को लेकर अब बैंक प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... स्मार्ट सिटी इंजीनियर प्रदीप जैन की फिर बड़ी मुश्किलें, बैंक लॉकर से बरामद हुई 1.17 करोड़ रुपए की ज्वेलरी

1991 से था लॉकर,40 तोला सोना था सुरक्षित

भिलाई सेक्टर-5 निवासी दरोगा सिंह को वर्ष 1991 में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लॉकर संख्या 697 आवंटित हुआ था। इस लॉकर में उनके परिवार का लगभग 40 तोला सोना तीन अलग-अलग पोटलियों में सुरक्षित रखा गया था।

ये खबर भी पढ़ें... अगर लॉकर से हुआ सामान चोरी तो 100 गुना देगा बैंक

भिलाई बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा

सीपेज के कारण बदला गया लॉकर

कुछ समय पूर्व दरोगा सिंह ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई थी कि लॉकर रूम में सीपेज की वजह से लॉकर खोलने में दिक्कत हो रही है। इस पर बैंक की लॉकर प्रभारी अनिता कोरेटी ने उन्हें अस्थायी लॉकर नंबर 547 उपलब्ध कराया और पुराने लॉकर की मरम्मत के लिए उसकी चाबी अपने पास रख ली।

कॉल कर कहा- सामान शिफ्ट कर दिया गया

17 जनवरी 2025 को अनिता कोरेटी ने दरोगा सिंह को कॉल कर बताया कि पुराने लॉकर का सामान अस्थायी लॉकर में शिफ्ट कर दिया गया है, और मरम्मत के बाद वह लॉकर उन्हें लौटा दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... उज्जैन भैरवगढ़ जेल की पूर्व अधीक्षक उषा के बैंक लॉकर से 3 किलो सोना, प्रॉपर्टी के पेपर मिले, करोड़ो के पीएम घोटाले की आरोपी हैं

Bhilai Bank of Baroda gold theft

जब खोला लॉकर तो दो पोटलियां गायब

22 अप्रैल 2025 को जब दरोगा सिंह ने लॉकर खोला तो उन्हें बड़ा झटका लगा। लॉकर में रखी तीन में से दो पोटलियां गायब थीं। केवल एक पोटली बची थी, जिसमें उनकी बहु के जेवर थे। उन्होंने साफ किया कि लॉकर का संचालन सिर्फ वे और उनकी पत्नी श्यामा सिंह करते हैं, उनकी बेटी अराधना सिंह ने कभी लॉकर नहीं खोला।

पुलिस जांच में खुली बैंक की लापरवाही

पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद पाया कि बैंक प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते इतनी बड़ी चोरी संभव हो सकी। इसके बाद बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... ED  इंदौर ने क्रिकेट सट्टेबाज संजय अग्रवाल के लॉकर से 3.50 किलो सोना किया जब्त

 बैंक लॉकर से 40 तोला सोना चोरी 

  • लॉकर से गायब हुए 50 लाख के जेवरात
    सेक्टर-5 निवासी दरोगा सिंह के बैंक ऑफ बड़ौदा लॉकर से लगभग 40 तोला सोना और कीमती गहनों की दो पोटलियां रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं।

  • सीपेज के कारण बदला गया लॉकर
    लॉकर रूम में पानी की सीपेज की समस्या के चलते ग्राहक को अस्थायी लॉकर नंबर 547 दिया गया था। पुराना लॉकर ठीक करने के लिए बैंक ने चाबी अपने पास रख ली।

  • बिना अनुमति बदला गया लॉकर सामान
    बैंक कर्मी अनिता कोरेटी ने दावा किया कि पुराना लॉकर खाली कर अस्थायी लॉकर में सामान रखा गया, लेकिन ग्राहक को इसकी सूचना बाद में दी गई।

  • पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ दर्ज किया केस
    दरोगा सिंह की शिकायत के आधार पर भिलाई नगर पुलिस ने बैंक प्रबंधन को लापरवाही का दोषी मानते हुए अपराध पंजीबद्ध किया।

  • बैंकिंग प्रणाली पर उठा विश्वास का सवाल
    इस घटना ने बैंकों की लॉकर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम नागरिकों में चिंता की लहर दौड़ गई है।

बैंक लॉकर से 50 लाख का सोना चोरी 

बैंक लॉकर जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली सुविधा में इस तरह की चूक न केवल ग्राहकों का भरोसा तोड़ती है, बल्कि बैंकिंग व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। अब देखना यह है कि पुलिस जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Bank Of Baroda भिलाई बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक लॉकर से 50 लाख का सोना चोरी बैंक लॉकर से 40 तोला सोना चोरी Bhilai Bank of Baroda gold theft