INDORE. इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट व टेनिस का सट्टेबाजी रैकेट चलाने वाले उज्जैन के पियूष चौपड़ा और उसके नेटवर्क पर ईडी इंदौर ने 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में छापे मारे थे। इस दौरान आरोपियों के लॉकर और बैंक खाते सीज किए गए थे। इन लॉकर को खोलने पर ईडी को जमकर सोना मिला है।
ED, Indore has conducted search operations on 07/01/2025 at the Bank Locker belonging to accused Sanjay Agrawal in the case of illegal Cricket/ Tennis Betting. During the search operations, gold bullion of 3.50 kg having foreign marking along with jewellery of 750 gms having… pic.twitter.com/AXSmdvUras
— ED (@dir_ed) January 8, 2025
लॉकर खोला तो 3.36 करोड़ का विदेशी सोना मिला
ईडी इंदौर द्वारा बताय गया है कि क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोपी संजय अग्रवाल का लॉकर सात जनवरी को खोला गया। इस लॉकर में 3.50 किलो विदेशी सोना मिला है। साथ ही 750 ग्राम ज्वेलरी भी मिली है। इन सभी की कुल कीमत 3.36 करोड़ रुपए आंकी गई है।
इसके पहले ईडी ने यह जब्त किया था
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), इंदौर ने अवैध क्रिकेट/टेनिस सट्टेबाजी के मामले में 12 दिसंबर 2024 को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में 5 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। ईडी ने अवैध क्रिकेट/टेनिस सट्टेबाजी के संबंध में उज्जैन पुलिस, मध्य प्रदेश द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि पीयूष चोपड़ा ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके प्राप्त सिम कार्ड का उपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी का संचालन करके अपराध की आय अर्जित की। ईडी ने छापा मारकर मौके पर ही आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, 31 लाख रुपए की बेहिसाबी नकदी और बैंक खातों, सावधि जमा और म्यूचुअल फंड इकाइयों के रूप में निवेश में कुल 8 करोड़ रुपए की राशि जब्त की थी।
इंदौर में ICICI Bank में ग्राहकों के खाते से 1 करोड़ निकाले, रिलेशनशिप मैनेजर ने अय्याशी में उड़ाए
इस तरह चलता था क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट
चौपड़ा व अन्य आऱोपियों ने एक सट्टेबाजी सेटअप स्थापित किया, जहां वह और उनके कर्मचारी LONDONEXCH9.COM नामक वेबसाइट पर दांव लगाते थे। उन्होंने दांव लगाने और जीत हासिल करने के लिए हवाला लेनदेन का इस्तेमाल किया। अभय चोपड़ा और संजय अग्रवाल पर भी ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल होने और अवैध आय अर्जित करने का आरोप है।
सौम्या चौरसिया को मिली जमानत, स्पेशल कोर्ट का आदेश
उज्जैन पुलिस ने किया था फंडाफोड़
उज्जैन में क्राइम ब्रांच, सायबर टीम व थाना नीलगंगा एवं खाराकुआं पुलिस ने सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद जून में चौपड़ा पर कार्रवाई की थी। इसमे 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए थे। साथ ही 9 आरोपी गिरफ्तार किए और 15 करोड़ की नकदी पकड़ी थी। आरोपी पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में रहता और अपना नेटवर्क चलाता था।
नगर निगम के 150 करोड़ घोटाले में ED कर रही आरोपियों की संपत्ति अटैच
इस तरह चलता है नेटवर्क
दरअसल, पुलिस को 13 जून 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी के डूप्लेक्स नं 18 में पीयूष चोपड़ा के साथ पंजाब, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में अंतर्राष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस की दबिश में क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश व नीदरलैंड का मैच पर सट्टा खिलाते और लगाते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 1 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए। गिरफ्तार किए गए 9 आरोपियों में से 1 राजस्थान, 4 पंजाब और 4 मध्यप्रदेश के नीमच के निवासी हैं।
साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी को किया डिजिटल अरेस्ट, सास ने ऐसे बचाया
बाद में चौपड़ा को पकड़ा
बाद में पुलिस को सूचना मिली की सरगना चौपड़ा मुसद्दीपुरा थाना खाराकुआं स्थित घर आया है। इस पर पुलिस ने दबिश दी जिसमें अतर्राष्ट्रीय करंसी, चांदी की सिल्लियां एवं एप्पल मैक मिनी सीपीयू, 11 लैपटॉप सहित अलग-अलग रंग के 11 बैगों में भारतीय रुपये कुल 14.58 करोड़ नकद जब्त किए गए।
इंदौर में यहां रहा है ठिकाना
पीयूष चोपडा द्वारा गोपनीय तरीके लंबे समय से 19 ड्रीम्स कॉलोनी इंदौर रोड़ स्थित घर पर ही सट्टा संचालित किया जा रहा था। बाद में धंधा चला और उसने londonexch9.com ऑनलाईन वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कराकर आई.डी. एवं पासवर्ड अपने पंटरों को खाई लगाई करने के लिए उपलब्ध कराई। londonexch9.com वेबसाईट पर लाईव क्रिकेट व टेनिस के मैच के भाव के अनुसार match-bet तथा session-bet प्रदर्शित होती हैं। इन पर bet लगाने के संबंध में पीयूष चौपड़ा अपने पंटरों को निर्देशित करता था । पूरे मैच के दौरान बुकीज़/पंटरों द्वारा zoom meeting ऐप के द्वारा एवं SimTodo.Apk एप्लीकेशन द्वारा लाइव कनेकटीविटी लेकर लाईन लगातार चलती रहती थी, जिस पर बुकीज व पंटर लाइव कम्युनिकेशन में रहते थे। एक मैच में करोड़ों रूपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी।