विधायक देवेंद्र यादव की सेंट्रल जेल में तबीयत बिगड़ी , DKS में ऑपरेशन

Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav Baloda Bazar violence case : बलौदा बाजार हिंसा मामले में वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सेंट्रल जेल से डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया।

author-image
Marut raj
New Update
Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav Baloda Bazar violence case : बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ गई है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पिछले पांच दिन से दाऊ कल्याण सिंह मेमोरियल अस्पताल यानी  DKS में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

अचानक तबीयत बिगड़ने पर कराया गया भर्ती

जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार हिंसा मामले में वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया।

Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप

यहां जांच किए जाने के बाद उन्हें दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विधायक यादव को हर्निया और हाइड्रोसील बीमारी है। मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर्स उनका ऑपरेशन करेंगे।

MLA कवासी लखमा पर कसा शिकंजा, आज पेश नहीं हुए तो गिरफ्तार कर सकती ED

नक्सलियों का गढ़ देखने पहुंचे लाखों पर्यटक,लाल आतंक का खत्म हो रहा खौफ

FAQ

बलौदा बाजार हिंसा केस में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत कब बिगड़ी ?
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत अचानक उस समय बिगड़ी जब वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया और बाद में उन्हें दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
देवेंद्र यादव को कौन सी बीमारियां हैं ?
देवेंद्र यादव को हर्निया और हाइड्रोसील बीमारी है, जिसके कारण उनका ऑपरेशन किया जाएगा।
देवेंद्र यादव को अस्पताल में भर्ती करने के बाद क्या कदम उठाए जाएंगे ?
देवेंद्र यादव को दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करने के बाद, मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर्स उनका ऑपरेशन करेंगे।

cg news in hindi भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav cg news hindi बलौदा बाजार हिंसा मास्टर माइंड cg news update Baloda Bazar violence case cg news live बलौदा बाजार हिंसा केस CG News cg news today कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव एमएमएस कांड बलौदा बाजार हिंसा cg news live news
Advertisment