/sootr/media/media_files/2025/01/02/4Fno5pHUQj1P6iVRSlNv.jpg)
Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav Baloda Bazar violence case : बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ गई है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पिछले पांच दिन से दाऊ कल्याण सिंह मेमोरियल अस्पताल यानी DKS में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनका ऑपरेशन किया जाएगा।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
अचानक तबीयत बिगड़ने पर कराया गया भर्ती
जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार हिंसा मामले में वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया।
Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप
यहां जांच किए जाने के बाद उन्हें दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विधायक यादव को हर्निया और हाइड्रोसील बीमारी है। मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर्स उनका ऑपरेशन करेंगे।
MLA कवासी लखमा पर कसा शिकंजा, आज पेश नहीं हुए तो गिरफ्तार कर सकती ED
नक्सलियों का गढ़ देखने पहुंचे लाखों पर्यटक,लाल आतंक का खत्म हो रहा खौफ