पति-पत्नी के झगड़े में रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान तो हो गया तलाक

सुहागरात में पत्नी ने बताया कि उसका इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्रंथपाल के साथ अफेयर है, जिसके साथ वह कई बार शारीरिक संबंध भी बना चुकी है। वह ग्रंथपाल को भूल नहीं पा रही है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Bhilai Railway Station Master Divorce Case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. रेलवे को पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह से तीन करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। इसकी वजह से रेलवे कर्मी की नौकरी तक चली गई। परेशान होकर पति ने तलाक की मंजूरी मांगी। इस पर हाईकोर्ट ने पत्नी के व्यवहार को मानसिक क्रूरता मानते हुए पति को तलाक का हकदार माना है।

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन को रायपुर में 'खास मेहमानों' ने किया परेशान

सुहागरात पर बताया- उसके किसी और से संबंध हैं

जानकारी के अनुसार भिलाई की रहने वाली युवती की शादी 12 अक्टूबर 2011 में  विशाखापत्तनम के रहने वाले युवक से हुई थी। युवक रेलवे में स्टेशन मास्टर था। पति का आरोप है कि शादी के बाद जब 14 को रिसेप्शन हुआ तब उसकी पत्नी खुश नहीं दिख रही थी।

ये खबर भी पढ़ें... मोबाइल चोरों का आतंक...

इसके बाद रात में उसने पति को बताया कि उसका इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्रंथपाल के साथ अफेयर है। वह ग्रंथपाल के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बना चुकी है। वह उसे भूल नहीं सकती।  

युवक का कहना है कि पिता के समझाने के बाद भी उसकी पत्नी उसके सामने ही प्रेमी से बात करती थी। एक रात पति ड्यूटी पर था, तब पत्नी फोन पर अपने पति से झगड़ा करने लगी।

अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए

पत्नी के एक ' ओके ' की वजह से चली गई पति की नौकरी

मोबाइल फोन पर पत्नी झगड़ा कर रही थी। परेशान होकर पति बोला कि वह घर आकर बात करेगा। इस पर पत्नी ने रिप्लाई में ' ओके ' कहा। पति ने भी इस पर जवाब में ' ओके ' कहा। इधर, रेलकर्मी पति की ओके की आवाज सुनकार दूसरे स्टेशन मास्टर ने रेलगाड़ी को रवाना करने सिग्नल दे दिया।

छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास का जादू टोना, 3000 केस में 300 लोगों की हत्या

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण उस एरिया में रात 10 से सुबह 6 बजे तक रेल यातायात प्रतिबंधित है। इस वजह से रेलवे को तीन करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। इसके बाद रेलकर्मी को लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया गया।

इस मामले की सुनवाई जस्टिस रजनी दुबे एवं जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की बेंच में हुई। हाई कोर्ट ने परिवार न्यायालय के फैसले को खारिज करते हुए पति के तलाक की याचिका को मंजूर कर लिया है।

पति-पत्नी का तलाक छत्तीसगढ़ न्यूज CG News बिलासपुर हाईकोर्ट cg news in hindi बिलासपुर हाईकोर्ट न्यूज cg news update cg news hindi cg news today