Bollywood Singer Niti Mohan : बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खास मेहमानों से परेशान रहीं। दरअसल, नीति मोहन छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में लाइव परफॉर्मेंस देने आईं थीं।
अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए
स्टेज पर मच्छरों और कीड़ों ने किया परेशान
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को नवा रायपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन की ओर से लाइव परफॉर्मेंस दी गई थी। इस दौरान उन्होंने अपने गानों से लोगों का मन मोह लिया।
छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास का जादू टोना, 3000 केस में 300 लोगों की हत्या
श्रोतागण Bollywood Singer Niti Mohan के गानों पर झूम रहे थे। इस दौरान नीति मोहन को स्टेज पर मच्छरों और कीड़ों ने जमकर परेशान किया। हालांकि, इसके बाद भी नीति लगातार अपनी परफॉर्मेंस देती रहीं।
मच्छरों और कीड़ों से परेशान नीति को कहना पड़ा कि स्टेज पर बहुत ही खास मेहमान उड़ रहे हैं। ये खास मेहमान हैं मच्छर। नीति बोलीं कि अब तक वे दो-तीन मच्छर खा चुकी हैं।
IIT ने AIIMS के डॉक्टर्स के साथ मिलकर बनाया एप , AI से होगा इलाज
लड़कियों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है
राज्योत्सव में परफॉर्म करने से पहले Bollywood Singer Niti Mohan मीडिया से मुखातिब हुईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आज लड़कियां बहुत मेहनत कर रही हैं। बहुत निडर भी हैं। यही कारण है कि वे हर क्षेत्र में अच्छा कर रही हैं।
CGPSC 2023 के 18 से होंगे इंटरव्यू , सीजीपीएससी ने शेड्यूल किया जारी
ट्रेनिंग लें, फिर आगे बढ़ें
मीडिया से चर्चा में Bollywood Singer Niti Mohan ने कहा कि जो भी म्यूजिक के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वे ट्रेनिंग पर ध्यान दें। जितनी अच्छी ट्रेनिंग होगी, उतनी ही अच्छी जर्नी होगी। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में बहुत जल्दी पहचान मिलती है, लेकिन इसके चक्कर में लोग ट्रेनिंग पर ध्यान नहीं देते। इसलिए पहले खूब ट्रेनिंग लें, फिर आगे बढ़ें। इससे करियर लंबा चलेगा।