IIT ने AIIMS के डॉक्टर्स के साथ मिलकर बनाया एप , AI से होगा इलाज

President Draupadi Murmu Chhattisgarh visit : ज्ञात हो कि 25 और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रपति मुर्मु ने भाग लिया। उनके मुख्य आतिथ्य में 4 उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों के दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुए।

author-image
Marut raj
New Update
IIT Bhilai AIIMS Raipur doctors together created an app the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

President Draupadi Murmu Chhattisgarh visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास के बाद शनिवार की शाम दिल्ली रवाना हो गईं। अपने दौरे के आखिरी दिन राष्ट्रपति नवा रायपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एंड आयुष यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़ के दीक्षांत समरोह में शामिल हुईं। राष्ट्रपति IIT भिलाई के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुईं। वहां 7 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया।

SBI मैनेजर सहित पूरी ब्रांच गिरफ्तार, मृत इंसान के नाम पर लोन घोटाला

IIT ने AIIMS के साथ मिलकर बनाया ऐप

कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने बताया कि IIT भिलाई ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एम्स रायपुर से मिलकर मोबाइल ऐप तैयार किया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मदद मिल रही है। 6 लाख किसान मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

रायपुर एम्स में डॉक्टर गंभीर रूप से बीमार मरीजों की कई रिपोर्ट का निष्कर्ष और इलाज में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) की मदद ले सकेंगे। इसके लिए IIT भिलाई ने हाईब्रिड डिजिटल हेल्थ केयर टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म स्मार्ट-ईआर डवलप किया है।

ऐसे काम करेगा एप

कोई रोगी जो सीने में दर्द की शिकायत लेकर आता है तो उसके लक्षणों और शुरुआती जांच रिपोर्ट के आधार पर पता चल सकेगा कि रोगी को हार्टअटैक हुआ है या मायोकार्डियल इंफेक्शन से पीड़ित है।

 इस आधार पर मरीज को तुरंत ही इलाज दिया जा सकेगा। AIIMS में AI की मदद से डॉक्टरों को मरीज की पुरानी बीमारी पता करने में मदद मिलेगी।

इन कार्यक्रमों में शामिल हुईं राष्ट्रपति 

नीति मोहन , शान और इंडियन आइडल विनर पवनदीप, अरुनिदिता की रायपुर नाइट

ज्ञात हो कि 25 और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रपति मुर्मु ने भाग लिया। उनके मुख्य आतिथ्य में 4 उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों के दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुए। इनमें एम्स रायपुर, एनआईटी रायपुर, आईआईटी भिलाई और पं. दीनदयाल उपाध्याय ममोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह शामिल था।

छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा चिकन- मटन , विष्णुदेव सरकार ने जारी किया आदेश

cg news update cg news in hindi president draupadi murmu CG News cg news today Chhattisgarh Visit of President Draupadi Murmu छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू