CGPSC 2023 Interview Schedule : छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग ( CGPSC ) की 2023 की भर्ती के लिए इंटरव्यू 18 नवंबर से शुरू होंगे। इंटरव्यू के लिए सीजीपीएससी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। CGPSC के अनुसार इंटरव्यू नवंबर महीने की 18 तारीख से 28 नवंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू दो पालियों में होंगे।
अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए
आधा घंटे पहले पहुंचना होगा
मुख्य परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को आयोग के ऑफिस में सुबह 9.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को पालियों के हिसाब से बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार पहली पाली सुबह 11 से 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगी। पहली पाली के लिए मुख्य परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे आयोग के दफ्तर पहुंचना होगा। इसी तरह दूसरी पाली के उम्मीदवारों को दोपहर 1.30 बजे तक आयोग के ऑफिस पहुंचना होगा।
छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास का जादू टोना, 3000 केस में 300 लोगों की हत्या
इस वजह से टाल दिए गए थे इंटरव्यू
उल्लेखनीय है कि पिछले माह ही पीएससी में नए सदस्य व कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इसके बाद CGPSC बोर्ड में सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। इसके चलते पहले बनाए गए इंटरव्यू बोर्ड भंग कर दिए गए थे। नए इंटरव्यू पैनल का गठन किए जाने के बाद CGPSC की ओर से तारीखों का ऐलान किया गया है।
CGPSC ने इस विभाग के 341 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
ज्ञात हो कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में पीएससी के माध्यम से की गई नियुक्तियों में गड़बड़ी का मामला बीजेपी ने उठाया था। इसे लेकर बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी सीबीआई जांच की बात कही थी। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद उक्त गड़बड़ियों की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।