/sootr/media/media_files/2025/10/13/bhupesh-baghel-delhi-visit-bihar-election-statement-2025-10-13-13-12-52.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर हैं। रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की, जहां उन्होंने बिहार चुनाव, धान खरीदी और कलेक्टर कॉन्फ्रेंस से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी। बघेल के बयानों ने एक बार फिर राज्य की सियासत में हलचल पैदा कर दी है।
बिहार चुनाव पर सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान
भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के संदर्भ में कहा कि INDIA गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा- “हमारे यहां भी सीटों के बंटवारे पर चर्चा अंतिम चरण में है, एक-दो दिन में सीटों का बंटवारा हो जाएगा।”
बघेल के इस बयान को कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के बीच चल रही आंतरिक रणनीति बैठकों का संकेत माना जा रहा है।
धान खरीदी पर सरकार को घेरा
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में धान खरीदी पर चर्चा को लेकर भूपेश बघेल ने वर्तमान सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा- “पिछले साल का धान आज तक नहीं उठ पाया है। सरकार को बताना चाहिए कि कितना धान बिका है और कितना डीओ काटा गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि धान उठाने के नियमों में बदलाव कर सरकार ने प्रशासन को मुश्किल में डाल दिया है। “पहले 72 घंटे में धान उठ जाता था, अब 3 महीने कर दिया गया है। ऐसे में कलेक्टर क्या करेगा, क्या वह अपने सर पर धान लादकर ले जाएगा?”
DFO को कॉन्फ्रेंस में बुलाने पर भी टिप्पणी
भूपेश बघेल ने DFO (वन विभाग अधिकारी) को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में शामिल करने पर भी व्यंग्य किया। उन्होंने कहा- “रेत से इनका पेट नहीं भरा, इसलिए अब जंगल की ओर जा रहे हैं।”
उनका इशारा प्रदेश में खनन और वन विभाग से जुड़ी नीतियों पर था, जिन पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर सरकार ने बिहार चुनाव वोटिंग तक टलवा दी सुनवाई, मांगा समय
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का पलटवार
बघेल के बयान के बाद भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा- “क्या भूपेश सरकार में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस नहीं हुई थी? कांग्रेस को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में अधिकारी “बड़बोले और भ्रष्ट” हो गए थे और अब कई अधिकारी जेल में हैं।
धान खरीदी पर उन्होंने कहा- “कांग्रेस किसान हितैषी नहीं, व्यापारी है। इसी मानसिकता के चलते आबकारी विभाग में बड़ा घोटाला हुआ।”
इस खबर को 3 पॉइंट्स में समझें:
|
दिल्ली दौरे में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात
दिल्ली दौरे के दौरान भूपेश कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि वे कोल घोटाले के मामले में धारा 164 के उल्लंघन को लेकर वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देंगे।
“मैं यह बताऊंगा कि अधिकारियों और न्यायालय के बीच साठगांठ से यह सब हुआ है।”
उनका यह बयान संकेत देता है कि वे इस मुद्दे को राजनीतिक और कानूनी दोनों स्तरों पर उठाने की तैयारी में हैं।
भूपेश के दिल्ली दौरे ने एक साथ कई मोर्चे खोल दिए हैं- एक ओर वे INDIA गठबंधन की सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार पर धान खरीदी और प्रशासनिक नीतियों को लेकर तीखा हमला भी कर रहे हैं। भाजपा ने भी त्वरित पलटवार करते हुए कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा।