पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोगी परिवार पर निशाना, बोले बीजेपी से लड़ने के लिए अमित जैसे लोगों की जरुरत नहीं

अमित जोगी ने बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेसियों को एकजुट होने का आह्वान किया। इस पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया। बघेल ने कहा कि बीजेपी से लड़ने के लिए हमें सबकी जरूरत है, लेकिन अमित जोगी जैसे लोगों की नहीं। उन्होंने किसानों की धान खरीदी समस्याएं भी उठाईं।

author-image
Arun Tiwari
New Update
BHUPESH BAGHEL-AMIT JOGI CONTROVERSY

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. अमित जोगी ने बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेसियों को एकजुट होने को कहा था। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस बात पर अब पलटवार किया है। उन्होंने कहा, हमें बीजेपी से लड़ने के लिए सबकी जरूरत है। लेकिन, अमित जोगी जैसे लोगों की हमें बिल्कुल जरूरत नहीं है।

बघेल ने कहा, प्रदेश में धान खरीदी की स्थिति सबके सामने है। कई किसानों के नाम लिस्ट से कटने के कारण धान नहीं लिया जा रहा है। सर्वर डाउन होने से टोकन कट नहीं पा रहे हैं, बहुत समस्या है। बीएलओ बड़ी मुश्किल से फॉर्म इकट्ठा कर पा रहे हैं। तकनीकी दिक्कत से तीन घंटे में सिर्फ आठ फॉर्म जमा हो रहे हैं। बीजेपी के गुंडों पर किसानों को धमकाकर नाम जुड़वाने का आरोप है। इसलिए बीएलओ पर दबाव में काम कराने की बात भी सामने आई है।

चुनाव आयोग पर निशाना : 

भूपेश बघेल ने 'केंचुआ' वाला बयान देकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा, क्या कभी केंचुआ काटने से मौत सुनी थी? बघेल के अनुसार, केंचुआ का मतलब केंद्रीय चुनाव आयोग है। उन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर सरकार को घेरा है। बघेल बोले, सरकार अब तक कोई आंकड़ा नहीं दे पाई है। यह केवल राजनीतिक शोषण है, और कुछ भी नहीं है। हमने कई बार जवाब मांगा, पर उनके पास कुछ नहीं है।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में एसआईआर पर मचा घमासान, भूपेश बघेल बोले जिन बूथों पर 100 फीसदी काम उनकी सूची जारी करें

बीजेपी नेताओं का बाहर यूनिटी मार्च और अंदर झगड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरकार पर आरोप

भूपेश बघेल के सरकार और अमित जोशी पर बयान को ऐसे समझें 

अमित जोगी पर भूपेश बघेल का पलटवार: भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस में सभी की जरूरत है, लेकिन अमित जोगी जैसे लोगों की नहीं।

किसानों के धान खरीदी में समस्याएं: बघेल ने आरोप लगाया कि कई किसानों के नाम लिस्ट से कटने से उनका धान नहीं लिया जा रहा है, सर्वर डाउन है।

चुनाव आयोग पर तंज: भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग को 'केचुआ' कहा, जिससे चुनावी निष्पक्षता पर सवाल उठाए और आयोग की कार्यशैली पर आलोचना की।

रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुद्दे पर सरकार को घेरा: बघेल ने कहा कि सरकार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के आंकड़े नहीं दे पाई, यह राजनीतिक शोषण है।

अडानी और बीजेपी पर हमला: बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का दौरा केवल अडानी-अंबानी को फायदा दिलवाने के लिए होता है, विकास के लिए नहीं।

अडानी को लिया आडे़ हाथ

बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री के दौरे पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दोनों कई बार दौरा करके जा चुके हैं। उनका मुख्य काम अडानी-अंबानी को फायदा दिलाना ही होता है। वे हर बार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तारीफ करके जाते हैं, यह आश्चर्य है। तारीफ इसलिए ताकि अडानी-अंबानी को खदानें और जमीन मिलें।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल : कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस जरूरी, एक दिसंबर से मंत्रालय से शुरूआत

छत्तीसगढ़ में मासूम छात्र को तालिबानी सजा : टी-शर्ट से पेड़ पर लटकाया, पेरेंट्स में भारी गुस्सा, वीडियो वायरल

अडानी की नजर छत्तीसगढ़ की जमीन पर

अडानी की नजर छत्तीसगढ़ की जमीन और खदानों पर टिकी है। उन्होंने कहा, बीजेपी ने एक 'तुगलकी आदेश' निकाल दिया है। व्यापारी वर्ग इस आदेश का घोर विरोध कर रहा है। दुर्ग में पहले कभी न हुआ ऐसा बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। बघेल ने आरोप लगाया कि कलेक्टर गाइडलाइन कम कर दी गई है। इससे जमीन का धंधा करने वालों को बहुत फायदा मिलेगा। 10 लाख की जमीन को 2 करोड़ दिखाकर भारी लोन लिया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूर्व सीएम भूपेश बघेल अमित जोगी धान खरीदी प्रधानमंत्री मोदी बीएलओ केंद्रीय चुनाव आयोग
Advertisment