/sootr/media/media_files/2025/11/24/dirty-punishment-by-teachers-in-school-2025-11-24-19-13-15.jpg)
Photograph: (the sootr)
SURAJPUR. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक मासूम छात्र को टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका दिया गया। यह घटना हंस वाहिनी विद्या मंदिर स्कूल नारायणपुर, आमापारा में हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह मासूम बच्चा नर्सरी में पढ़ाई करता है और उसने होमवर्क नहीं किया था। इस पर स्कूल के टीचर ने उसे एक पेड़ से टीशर्ट के सहारे लटका दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि शिक्षिकाएं इस क्रूरता को रोकने के बजाय मोबाइल से इसे रिकॉर्ड करती दिखीं। यह वीडियो वायरल होते ही पालकों में आक्रोश फैल गया।
मासूम को अमानवीय सजा...
— TheSootr (@TheSootr) November 24, 2025
▶ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के हंसवाहिनी विद्या मंदिर से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। स्कूल टीचर ने एक मासूम छात्र को उसकी टीशर्ट के सहारे पेड़ पर लटका दिया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने स्कूल प्रशासन और शिक्षा के क्षेत्र पर… pic.twitter.com/0UwTuw1F9a
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में मिशनरी स्कूल की छात्रा ने की आत्महत्या: प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप
मासूम को तालिबानी सजा के मामले को ऐसे समझें
|
घटना का वीडियो वायरल, पैरेंट्स में गुस्सा
इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो पालकों में गुस्सा भर गया। पालकों ने स्कूल प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए। लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
स्कूल के दूसरे बच्चों ने भी बताया कि शिक्षिकाएं इस तरह की सजा देती रहतीं है। बच्चों का कहना था कि कुछ बच्चों को कुएं में भी लटकाया जाता है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Sukma Naxal Surrender: 48 लाख के इनामी 15 माओवादियों ने किया सरेंडर, 4 हार्डकोर नक्सली भी शामिल
शिक्षा विभाग ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच शुरू की है। वे जल्द उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे। अब प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कह रहा है।
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चे को ऐसी सजा क्यों दी गई। लेकिन पैरेंट्स का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियमों की जरूरत है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us