/sootr/media/media_files/2025/11/12/ex-cm-bhupesh-bhaghel-2025-11-12-19-19-01.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा कि बीजापुर में हाल ही में आंखों के ऑपरेशन में समस्याएं आईं। इन समस्याओं का कारण घटिया क्वालिटी की दवाइयां थी। बघेल ने आरोप लगाया कि हेल्थ डिपार्टमेंट में जो दवाइयां सप्लाई हो रही हैं वे घटिया क्वालिटी की हैं। जब बीजेपी सरकार आती है तो दवाइयों पर भी कमीशन खाते हैं।
उन्होंने यह भी पूछा कि सरकार कहां खर्च कर रही है। सरकार प्रदेश में सड़कें नहीं बना पा रही, एंबुलेंस नहीं खरीद पा रही है। शिक्षकों की भर्ती भी लंबे समय से नहीं कर पा रही है। धान खरीदी में भी ढील दिखाई दे रही है तो आखिर यह पैसा कहां जा रहा है। बघेल ने कहा कि बिजली बिल तीन गुना बढ़ने से जनता परेशान है और निर्माण कार्य ठप पड़े हुए हैं।
यह खबरें भी पढ़ें..
दिल्ली ब्लास्ट पर गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति: भूपेश बघेल ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार
बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बने भूपेश बघेल, कांग्रेस ने जारी की 40 प्रचारकों की लिस्ट
बीजेपी में अंदरुनी कलह :
भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं के आपसी विवाद पर निशाना साधा। बघेल ने वायरल वीडियो में सुशांत शुक्ला और हर्षिता पांडे के झगड़े को लेकर टिप्पणी की। उनका कहना था कि जहां एकता दिखानी चाहिए, वहां झगड़ा हो रहा है। उन्होंने पूछा कि यूनिटी मार्च किस बात का?
बघेल ने कहा कि बाहर एकता दिखाई जा रही है, लेकिन अंदर झगड़े हो रहे हैं। कई जगह केंद्रीय मंत्रियों और स्थानीय नेताओं के बीच विवाद बढ़ रहे हैं। बघेल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का स्थानीय विधायक बहिष्कार कर देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो स्वागत दिखाया जाता है, वह वास्तविक नहीं होता।
जिला अध्यक्षों की सूची जल्द :
जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों के बारे में उन्होंने कहा कि पंजाब और उत्तराखंड की सूची जारी हो चुकी हैं। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सूची जल्द ही जारी हो जाएगी। सरकार की नीतियों पर आंदोलन के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि वे तभी प्रदर्शन करेंगे जब सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान दे। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्सर प्रदर्शन करने से पहले ही कानूनी धाराएं लगा दी जाती हैं। प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर दी जाती है। उन्होंने विशेष रूप से मोहला-मानपुर में शिक्षकों से जुड़ी मांगों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वहां के निवासियों ने शिक्षकों के लिए पत्र लिखा था, लेकिन उनकी मांगें अनसुनी रह गई।
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट पर केंद्र पर निशाना :
भूपेश बघेल ने कहा दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट पर सरकार का सूचना तंत्र पूरी तरह विफल रहा। गृह मंत्री चुनावी व्यस्तता में उलझे हैं, जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। आज तक देश ने इतना कमजोर गृह मंत्री नहीं देखा। मणिपुर दो साल तक जलता रहा, फिर भी केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी रही।
पुलवामा हमले में आया आरडीएक्स आज तक पता नहीं चल पाया कि आया कहां से था। अब फरीदाबाद में 190 किलो विस्फोटक मिलने के बाद भी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। एजेंसियां विपक्षी नेताओं की जासूसी में लगी हैं, जनता की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं।
यह खबरें भी पढ़ें..
छत्तीसगढ़ को मिलेगा राष्ट्रीय जल सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिए निर्देश: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का कड़ाई से पालन करें अधिकारी
बघेल ने बस्तर की स्थिति पर भी चिंता जताई
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल कहा कि बस्तर में नक्सली बाहर आ रहे हैं। बाहरी लोग अंदर घुस रहे हैं। जमीनों पर कब्जा हो रहा है। मकसद साफ है कि नक्सल खत्म कर बाहरी लोग जमीन और खनिजों पर कब्जा जमाना चाहते है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us