महाराष्ट्र में एनडीए ने प्रचंड बहुमत से अपनी जीत का परचम लहरा दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132 सीट तो एनडीए को 225 सीट मिली। वहीं कांग्रेस 16 तो इंडि गठबंधन को 55 सीट मिली। विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महाराष्ट्र के सबसे बड़े संभाग विदर्भ का ऑब्ज़र्वर बनाया था। लेकिन, इसी संभाग से सबसे अधिक वोट बीजेपी को मिला।
विदर्भ संभाग में कांग्रेस को केवल 12 सीट मिले। वहीं बीजपी का कमल 35 सीट पर खिला। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेश बघेल बड़े दावे कर रहे थे लेकिन, उनके ही आब्जर्वर एरिया से कांग्रेस को सबसे कम बहुमत मिले। पिछले कुछ दिनों से भूपेश बघेल लगातार विदर्भ के क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे थे। लेकिन, रिजल्ट का उसका कोई असर देखने को नहीं मिला।
छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं का महाराष्ट्र में कितना पड़ा प्रभाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज नेता लगातार महाराष्ट्र प्रवास पर थे। इस दौरान सभी नेताओं ने जमकर जनसभाएं की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधायक अनुज शर्मा समेत कई नेताओं ने बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया। इसका असर विदर्भ संभाग में भी देखने को मिला।