भूपेश बघेल बोले-जिसने महादेव सट्टा एप के खिलाफ कार्रवाई की उसी पर FIR

भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि अगर ऑनलाइन गेमिंग लीगल है तो प्रोटेक्शन मनी का सवाल ही नहीं उठता और अगर यह गैरकानूनी है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही।

author-image
Arun tiwari
New Update
Bhupesh Baghel said that whoever took action against Mahadev Satta App FIR was filed against him the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : महादेव बेटिंग ऐप घोटाले में CBI ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की है। भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में पहले ही 74 से अधिक FIR दर्ज हो चुकी हैं और 200 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार सट्टेबाजों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। बघेल ने कहा कि चुनाव से पहले शुभम सोनी का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन आज तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

उन्होंने कहा, पहले होटल में असीम दास की गिरफ्तारी होती है, फिर भाजपा दफ्तर से वीडियो जारी होता है। शुभम सोनी ने दुबई में जाकर बयान दिया, लेकिन काउंसलेट ने भी उसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। आखिर सरकार उसे क्यों बचा रही है। बघेल ने कहा कि ED ने अपनी जांच के बाद मामला EOW को सौंपा, फिर EOW ने इसे CBI को ट्रांसफर कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें.... CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस

अब CBI ने उन्हें आरोपी बनाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पास ऑनलाइन सट्टेबाजी को नियंत्रित करने के लिए कोई स्पष्ट कानून नहीं है और 1867 का ब्रिटिशकालीन जुआ अधिनियम अब भी लागू है। उन्होंने कहा, अगर ऑनलाइन गेमिंग लीगल है तो प्रोटेक्शन मनी का सवाल ही नहीं उठता और अगर यह गैरकानूनी है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही।

ये खबर भी पढ़ें.... 5 लाख के इनामी सरेंडर नक्सलियों को ढाई एकड़ जमीन देने आ रहे अमित शाह

ईडी ने की प्रमोटरों की संपत्ति अटैच 

इस घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटरों, पैनल संचालकों और सहयोगियों की 388 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है। इस कार्रवाई में हरिशंकर टिबरेवाल की मॉरीशस स्थित कंपनी  तानो इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड की संपत्ति भी शामिल है। ED ने छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में टिबरेवाल से जुड़ी अचल संपत्तियां भी जब्त की हैं। ED ने महादेव सट्टा एप घोटाले में शेयर कारोबारी गौरव केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें.... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

 गौरव केडिया, नितिन टिबरेवाल और अन्य प्रमोटरों की सट्टे की रकम को शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर व्हाइट मनी में बदलने का काम कर रहा था। ED ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। महादेव सट्टा घोटाले में ED ने अब तक 2,295 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त या फ्रीज कर दी हैं। इसमें 142 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है। ED ने 19 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 16 करोड़ रुपये के आभूषण और बैंक बैलेंस भी जब्त किया है। इस मामले में अब तक 11 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ED ने बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों से भी पूछताछ की। मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें.... Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

क्या है महादेव सट्टा एप 


ED की जांच में सामने आया है कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप एक संगठित सिंडिकेट की तरह काम करता है। इसमें पंजीकरण कराने के बाद यूजर को एक आईडी दी जाती है। बेनामी बैंक खातों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग होती है। यह ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देता है और अवैध रूप से करोड़ों की कमाई करता है।
महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप एक अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो बेनामी बैंक खातों और ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए सट्टेबाजी करवाता है। ED ने इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग का एक बड़ा सिंडिकेट बताया है। सरकार अब इस घोटाले में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

महादेव सट्टा एप छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप महादेव सट्टा एप के खिलाफ कार्रवाई Bhupesh Baghel ED action on Mahadev Satta app Mahadev Satta App Chhattisgarh Mahadev Satta App Action against Mahadev Satta app भूपेश बघेल