/sootr/media/media_files/2025/12/23/bhupesh-baghel-targeted-liquor-scam-congress-alleges-bjp-survey-2025-12-23-13-54-45.jpg)
Raipur. शराब घोटाले में चैतन्य बघेल और उसके सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद क्या वाकई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी ईडी गिरफ्तार कर सकती है? इस बात को भूपेश बघेल की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद और भी बल मिलता है।
जिसमे भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं। क्योंकि सर्वे टीम के 24 सवालों में उनके गिरफ्तारी का जिक्र है।
जिसके जरिए सर्वे टीम लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश कर रही थी।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/23/could-bhupesh-baghel-really-be-arrested-2025-12-23-13-52-53.jpeg)
क्या है पूरा मामला
कांग्रेस के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर 70 टीमें पूरे प्रदेश में 24 सवालों के साथ सर्वे कर रही हैं। जिसमें सरकार की योजनाएं एवं पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए शराब घोटाले को लेकर सवाल हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल की गिरफ्तारी पर सवाल कर रहे हैं।
एक ऐसी ही टीम को कांग्रेस नेताओं ने भिलाई मे ंपकड़ा है। 6 सर्वेयर की यह टीम गाजियाबाद के वाट्स इंडिया थिंक नामक कम्पनी से संबंधित थी। कांग्रेस कार्यकर्ता टीम के सदस्यों को लेकर थाने पहुंचे और बवाल शुरु हो गया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/23/bhupesh-baghel-really-be-arrested-2025-12-23-13-53-21.jpeg)
ये खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में मास्टर माइंड ट्रिपल A की आज यूपी के मेरठ कोर्ट में पेशी
Chattisgarh Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ा खुलासा, EOW का दावा - 57 करोड़ की रिश्वत
अमित शाह से बोले भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में वे हाथ में एक मोबाइल लिए दिख रहे हैं। जिसमें लिखा है ‘‘शराब घोटाले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चौतन्य बघेल की गिरफ्तारी के साथ-साथ क्या भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।‘‘
इस फोटो को पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा है कि अमित शाह जी! डरूँगा नहीं....पहले महादेव सट्टा ऐप में मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए। अब पीएमओ के अधिकारियों के ही सट्टेबाज़ी में होने के चर्चे होने लगे तो शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है।
बदनाम की कोशिशों के बाद अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं। इसके लिए प्रदेशभर में 70 टीमें लगाई गई हैं। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।
दांव जांचने हो रहा सर्वे?
विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर वाकई में भाजपा सर्वे करवा रही है तो उसका उद्देश्य यह जांचना हो सकता है कि कहीं भूपेश बघेल की गिरफ्तारी का दांव उनके लिए उल्टा ना पड़ जाए।
क्योंकि 2014 से 2018 के बीच बघेल का प्रदर्शन और कई मामलों मे जेल जाना, उनके लिए राजनीतिक फायदेमंद रहा था। वे एक बड़े नेता के रुप में उभरे थे। जिसके बाद 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी।
ये खबरें भी पढ़ें...
शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को 200 करोड़ मिले, ईओडब्ल्यू की चार्जशीट में खुलासा
चैतन्य बघेल की 61 करोड़ 20 लाख की सम्पतियां अटैच, ED ने जारी किया रिकार्ड
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us