देश विदेश के बड़े ठेकेदार और बिल्डर जुटेंगे रायपुर में...

भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) का 83वां अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है, जो राज्य की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 8 से 11 नवंबर तक होगा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Big contractors-builders India abroad gather Raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में पहली बार भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) का 83वां अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है, जो राज्य की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 8 से 11 नवंबर तक होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे, और यह अधिवेशन विभिन्न देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों की उपस्थिति में सड़कों की नई निर्माण तकनीक पर केंद्रित होगा। श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, और सिंगापुर सहित अन्य देशों के विशेषज्ञ भी यहां अपने विचार साझा करेंगे।

90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत

अधिवेशन में भारत की प्रमुख मेट्रो शहरों से डेवलपर्स शामिल होंगे, और 4 दिनों तक नई रोड कंस्ट्रक्शन तकनीकों, नवाचारों और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा होगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 3000 प्रतिनिधि, जिनमें आईआईटी, एनआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थी भी होंगे, भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचेंगे।


मशहूर गायक बांधेंगे समा 

इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की अनूठी कला, संस्कृति, पर्यटन, खनिज और वन्य संसाधनों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी नृत्य और गायक सुदेश भोसले एवं अनूप जलोटा के गीतों की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा, प्रतिनिधियों को चंपारण, सिरपुर और जंगल सफारी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों का आकर्षण भी बढ़ेगा।

दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप


इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में देगा योगदान

भारतीय सड़क कांग्रेस की स्थापना 1934 में जयकर समिति की सिफारिशों पर हुई थी, जो भारत में सड़कों के सुदृढ़ीकरण और सुधार के लिए काम करती है। अधिवेशन में तकनीकी प्रदर्शनियां और नवाचारों पर प्रजेंटेशन होंगे, जिनके सुझावों को लागू करने की योजना बनाई जाएगी।

यह अधिवेशन न केवल राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में योगदान देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सड़क विकास तकनीकों में सहयोग का एक नया मंच प्रदान करेगा।

Bye-Election 2024 | CG में जंग सुनील सोनी V/s आकाश शर्मा नहीं, बल्कि बृजमोहन V/s कांग्रेस !

ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार

cg news in hindi chhattisgarh news update केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन भारतीय सड़क कांग्रेस Chhattisgarh News