नारायणपुर में हुआ बड़ा IED विस्फोट... एक युवक की हालत गंभीर

IED Blast In Narayanpur : नारायणपुर जिले में नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया है। घटना में युवक के पैर के चिथड़े उड़ गए हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
big IED explosion took place Narayanpur young mans condition critical the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IED Blast In Narayanpur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया है। संतोष पोयम सड़क निर्माण काम में लगा था, वह गिट्टी डंप कर रहा था, इसी बीच जंगल में गाड़ी रोककर नीचे उतरा तभी यह हादसा हुआ। घटना में युवक के पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। जहां अस्पताल में उसका इलाज जारी है। वहीं, 2 दिन पहले भी IED की चपेट में आने से 1 ग्रामीण की मौत हुई थी और एक जख्मी था।

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : एक बार फिर होगी जोरदार बारिश, बना हुआ है सिस्टम

कैंप के बीच जंगल में हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस काम में कोंडागांव के रहने वाले संतोष पोयम हाइवा के माध्यम से गिट्टी डंप कर रहा था। इसी बीच कुतुल और बेड़माकोटी कैंप के बीच जंगल में उसने गाड़ी रोकी और नीचे उतरकर सड़क के किनारे गया।

ये खबर भी पढ़िए....6 साल की मासूम का रेप... मां ने कहा- आगे पीछे के पार्ट को फाड़ डाला

घायल का इलाज जारी

जहां नक्सलियों की लगाई IED ब्लास्ट हो गई। जिससे युवक के पैर के चिथड़े उड़ गए। इस घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद युवक को मौके से निकालकर तुरंत जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़िए....शोभायात्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत,कार ने चपेट में लिया

2 दिन पहले एक की मौत

दरअसल, दो दिन पहले नारायणपुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED ब्लास्ट हुई थी। जिसमे 2 ग्रामीण चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई, दूसरा घायल है। पुलिस की माने तो इस साल जिले में कुल 15 IED रिकवर की गई है। 

ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ को नई रेल लाइन की सौगात, आठ जिलों को होगा फायदा

FAQ

नारायणपुर जिले में संतोष पोयम किस कारण घायल हुआ था?
नारायणपुर जिले में संतोष पोयम नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया था। वह सड़क निर्माण के काम में गिट्टी डंप कर रहा था और जंगल में गाड़ी रोककर नीचे उतरा तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में उसके पैर के चिथड़े उड़ गए।
2 दिन पहले हुई IED ब्लास्ट में क्या हुआ था?
2 दिन पहले भी नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था। यह घटना भी उसी तरह के IED ब्लास्ट की थी, जिसमें लोग घायल हुए थे।
नारायणपुर जिले में इस साल अब तक कितनी IED रिकवर की गई हैं?
पुलिस के मुताबिक, इस साल नारायणपुर जिले में अब तक कुल 15 IED रिकवर की गई हैं।

 

ied bomb | cg news today | cg news live | cg news hindi | CG News | cg news hindi | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today | छत्तीसगढ़ नारायणपुर तनाव | नारायणपुर IED ब्लास्ट | नारायणपुर की खबर

नारायणपुर की खबर नारायणपुर IED ब्लास्ट छत्तीसगढ़ नारायणपुर तनाव नारायणपुर Chhattisgarh news today chhattisgarh news update Chhattisgarh News cg news hindi CG News cg news hindi cg news live cg news today ied bomb IED