Extra Affair वाले सुधर जाएं... अब होटल में जाकर नहीं कर पाएंगे ऐसा काम

अब एक्स्ट्रा लव अफेयर वालों के लिए होटल जाना मुसीबत का कारण बन सकता है। एक्स्ट्रा अफेयर वालों को अब रिसोर्ट-होटल या किसी लॉज में आसानी एंट्री नहीं मिल सकती।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Big trouble having extra affairs police keep eye on hotels lodges
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अब एक्स्ट्रा लव अफेयर वालों के लिए होटल जाना मुसीबत का कारण बन सकता है। एक्स्ट्रा अफेयर वालों को अब रिसोर्ट-होटल या किसी लॉज में आसानी एंट्री नहीं मिल सकती। दरअसल, अब होटल में एंट्री लेने वालों पर पुलिस की पैनिन नजर रहेगी। पुलिस अब एक-एक कमरे बुक होने का हिसाब रखेगी। होटल के ग्राहकों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगी। 

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई

अब नहीं मिलेगी आसानी से एंट्री

बिलासपुर के होटलों में रूम बुक करने के लिए ऑनलाइन एंट्री करानी होगी। इस ऑनलाइन सुविधा की सीधी निगरानी पुलिस करेगी। होटल के मैनेजर व ऑपरेटरों के मोबाइल फोन को सीधे इस एप्लीकेशन से लिंक किया जाएगा। इसके माध्यम से सभी होटलों में रुकने वालों की जानकारी सीधे पुलिस के पास पहुंचेगी। एसपी के निर्देश पर जिले में सबसे पहले यह व्यवस्था शुरू की गई है। 

Vista Suites Bangalore (Bengaluru, India), Bengaluru hotel discounts |  Hotels.com

IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट

5000 के करीब लोग रोज ठहरते हैं

कई बार देखने में आया है कि होटल-लॉज संचालक अपने यहां ठहरने वालों की जानकारी नहीं देते। इसे लेकर कार्रवाई भी की गई है। इसी तरह कई बार सी फॉर्म की कमी के चलते भी बाहर से आकर शहर के होटलों में रुकने वालों की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाती। लेकिन, अब ऐसा नहीं हो सकेगा। मैनेजर या ऑपरेटर के मोबाइल एप से लिंक होने से सभी की डिटेल मिल जाएगी। लॉज-होटल में ठहरने वालों की फोटो खुद मैनेजर या ऑपरेटर को मोबाइल से लेना होगा।

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता

FAQ

पुलिस की नई निगरानी व्यवस्था का उद्देश्य क्या है?
इस नई व्यवस्था का उद्देश्य होटल और लॉज में रुकने वाले लोगों की जानकारी को सुरक्षित रखना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है। यह कदम होटल में अवैध गतिविधियों और सुरक्षा से जुड़े मामलों को रोकने के लिए उठाया गया है।
होटलों में रूम बुक करने के लिए क्या नई प्रक्रिया लागू की गई है?
अब होटलों में रूम बुक करने के लिए ऑनलाइन एंट्री करानी होगी। यह जानकारी पुलिस के मोबाइल ऐप से जुड़ी होगी। होटल के मैनेजर या ऑपरेटर इस ऐप के जरिए सभी ग्राहकों की जानकारी, फोटो सहित, पुलिस को भेजेंगे।
नई निगरानी प्रणाली से होटल व्यवसायियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
होटल व्यवसायियों को अपने ग्राहकों की जानकारी समय पर पुलिस को उपलब्ध करानी होगी। इससे होटल में ठहरने वालों का रिकॉर्ड अपडेट रहेगा। जो होटल-लॉज संचालक इस नियम का पालन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई हो सकती है।

 

मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना

bilaspur news in hindi chhattisgarh news update resort Bilaspur News cg news hindi cg news update होटल Chhattisgarh news today CG News cg news today बिलासपुर Hotel Chhattisgarh News