अब एक्स्ट्रा लव अफेयर वालों के लिए होटल जाना मुसीबत का कारण बन सकता है। एक्स्ट्रा अफेयर वालों को अब रिसोर्ट-होटल या किसी लॉज में आसानी एंट्री नहीं मिल सकती। दरअसल, अब होटल में एंट्री लेने वालों पर पुलिस की पैनिन नजर रहेगी। पुलिस अब एक-एक कमरे बुक होने का हिसाब रखेगी। होटल के ग्राहकों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगी।
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
अब नहीं मिलेगी आसानी से एंट्री
बिलासपुर के होटलों में रूम बुक करने के लिए ऑनलाइन एंट्री करानी होगी। इस ऑनलाइन सुविधा की सीधी निगरानी पुलिस करेगी। होटल के मैनेजर व ऑपरेटरों के मोबाइल फोन को सीधे इस एप्लीकेशन से लिंक किया जाएगा। इसके माध्यम से सभी होटलों में रुकने वालों की जानकारी सीधे पुलिस के पास पहुंचेगी। एसपी के निर्देश पर जिले में सबसे पहले यह व्यवस्था शुरू की गई है।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
5000 के करीब लोग रोज ठहरते हैं
कई बार देखने में आया है कि होटल-लॉज संचालक अपने यहां ठहरने वालों की जानकारी नहीं देते। इसे लेकर कार्रवाई भी की गई है। इसी तरह कई बार सी फॉर्म की कमी के चलते भी बाहर से आकर शहर के होटलों में रुकने वालों की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाती। लेकिन, अब ऐसा नहीं हो सकेगा। मैनेजर या ऑपरेटर के मोबाइल एप से लिंक होने से सभी की डिटेल मिल जाएगी। लॉज-होटल में ठहरने वालों की फोटो खुद मैनेजर या ऑपरेटर को मोबाइल से लेना होगा।
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता
FAQ
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना