पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को भूपेश बघेल ने बताया भाजपा नेता,कहा- ‘ये षड्यंत्र है’

बिहार में प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीति गरमा गई है। अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कांग्रेस को बदनाम करने के लिए भाजपा का षड्यंत्र हो सकता है।

author-image
Harrison Masih
New Update
bihar-pm-comment-controversy-bhupesh-baghel-statement the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इस विवाद में अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को भाजपा का नेता बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रचा गया है।

बीजेपी नेता होने का दावा

बघेल ने कहा कि जिस मंच पर अभद्र टिप्पणी की बात की जा रही है, वहां गठबंधन (INDIA ब्लॉक) का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था, न राहुल गांधी और न ही तेजस्वी यादव। उन्होंने दावा किया कि जिस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे, वह भाजपा का नेता है और उसकी तस्वीर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... पीएम मोदी के मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना

भूपेश बघेल का बयान:

“गाली-गलौच कोई भी करे, वह गलत है। लेकिन खबरें आ रही हैं कि ये व्यक्ति भाजपा का है। गोडसे के मानने वाले षड्यंत्रकारी हैं। संभवतः ये भी भाजपा का षड्यंत्र है।”

‘कांग्रेस से माफी की मांग करना गलत’

बघेल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसे हम जानते भी नहीं, उनकी बातों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर शर्म आनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें... बिहार में वोटर अधिकार यात्रा: प्रियंका-राहुल गांधी का दिखा जलवा

पुराने बयान भी गिनाए

बघेल ने भाजपा के नेताओं द्वारा अतीत में दिए गए बयानों की याद दिलाई और कहा कि उस समय पार्टी चुप रही थी। पीएम मोदी के पुराने भाषणों में “जर्सी गाय” और “पचास लाख की गर्लफ्रेंड” जैसे शब्दों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तब भाजपा ने कोई आपत्ति नहीं की।

मध्यप्रदेश में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर भी भाजपा मौन रही। अमित शाह के “डीएनए” वाले बयान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उस समय नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया था और आज वही भाजपा उनके साथ खड़ी है।

ये खबर भी पढ़ें... बिहार में वोटर अधिकार यात्राः राहुल गांधी फिर बोले बीजेपी ने चुराया मध्य प्रदेश का चुनाव

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामला क्या है?

  1. घटना की शुरुआत – बिहार के दरभंगा में वोट अधिकार यात्राके दौरान कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की।

  2. वीडियो वायरल – इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें गाली-गलौज साफ़ सुनी जा सकती है।

  3. गिरफ्तारी – दरभंगा पुलिस ने जांच के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया, जो इस विवादित टिप्पणी में शामिल था।

  4. कांग्रेस कनेक्शन का शक – गिरफ्तार युवक के गले में कांग्रेस पार्टी का स्कार्फ देखा गया, जिससे उसके कांग्रेस कार्यकर्ता होने की आशंका जताई जा रही है।

  5. राजनीतिक विवाद – घटना सामने आते ही बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि यह षड्यंत्र हो सकता है, जबकि बीजेपी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग कर रही है।

‘भाजपा का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है’

पीएम मोदी पर टिप्पणी मामले में बघेल ने कहा कि भाजपा बार-बार बेबुनियाद बयानबाजी कर रही है और कहीं यह पूरा मामला भी कांग्रेस को बदनाम करने के लिए रचा गया षड्यंत्र न हो। यह विवाद अब सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप की बड़ी राजनीतिक लड़ाई का रूप ले चुका है।

ये खबर भी पढ़ें... WhatsApp मैसेज बना जाल! साइबर ठगी केस में बालोद पुलिस ने बिहार गिरोह को दबोचा

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूपेश बघेल PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी पीएम मोदी पर टिप्पणी