नक्सलियों ने बीजापुर में मोबाइल टॉवर को उड़ाया

एक मोबाइल कंपनी के टॉवर को नक्सलियों ने बीजापुर में निशाने पर लिया। छत्तीसगढ़ के इसी इलाके में रविवार को फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
mobile tower
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में लगातार मारे जा रहे नक्सलियों ने मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को टारगेट किया है। नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार की ओर से मोबाइल नेटवर्क पहुंच बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को मुख्यधारा में लाने में मदद मिल सके। नक्सलियों ने सरकार की इस मंशा को प्रभावित करने के लिए मोबाइल कंपनियों के टॉवर को टारगेट बनाया है। नक्सलियों ने बीजापुर में निजी कंपनी के एक टॉवर को उड़ा दिया।

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

मोबाइल कंपनी के टॉवर को बनाया निशाना

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया। मोरमेड गांव मे बीती रात माओवादियों ने मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही मोरमेड गांव में टॉवर चालू किया था। नक्सल प्रभावित बीजापुर में मोबाइल कनेक्टिवटी बढ़ाने के प्रयासों में नक्सली रोड़ा बन रहे हैं।

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

बीजापुर में ही जवानों को मिली है बड़ी सफलता

ज्ञात हो कि रविवार को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया था। सुकमा से सटे तेलंगाना के मुलुगु जिले के एटुरनगरम मंडल के चलपाका वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी। पुलिस  के जवानों ने घटना स्थल से एके 47 सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए । तेलंगाना ग्रेहाउंड, विशेष माओवादी विरोधी दस्ते के नेतृत्व में मुठभेड़ हुई थी।

रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी

दोनों तरफ से हुई थी फायरिंग 

जानकारी के अनुसार रविवार को जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया था। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिया था। नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। 

सब गोलमाल है... ठग का 23 तोला सोना फाइनेंस कंपनी की मैनेजर ने किया पार

 

FAQ

नक्सलियों ने बीजापुर में किसे निशाना बनाया और क्यों ?
बीजापुर जिले के मोरमेड गांव में नक्सलियों ने रिलायंस जियो के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयासों को रोकने और ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने में बाधा डालने के लिए नक्सलियों ने यह कदम उठाया।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों को क्या सफलता मिली ?
रविवार को ग्रेहाउंड्स फोर्स और विशेष माओवादी विरोधी दस्ते ने तेलंगाना के मुलुगु जिले के चलपाका वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल थी। जवानों ने घटना स्थल से एके-47 और अन्य हथियार बरामद किए।
मुठभेड़ के दौरान क्या हुआ ?
मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरकर उनकी साजिश को नाकाम किया और सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए। नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

 

cg news in hindi cg news hindi cg news update बीजापुर न्यूज CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज