/sootr/media/media_files/2025/12/19/bijapur-naxal-encounter-acm-faganu-madvi-killed-the-sootr-2025-12-19-15-23-31.jpg)
Bijapur.छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच शुक्रवार सुबह से भीषण मुठभेड़ जारी है। भैरमगढ़ इलाके के अडवारा और कोटमेटा के जंगलों में चल रहे इस ऑपरेशन में जवानों ने एक खूंखार नक्सली को मार गिराया है।
मारे गए नक्सली की पहचान ACM फगनू माड़वी (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जिस पर शासन द्वारा ₹5 लाख का इनाम घोषित था।
कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन?
पुलिस अधीक्षक (बीजापुर) डॉ. जितेन्द्र यादव के अनुसार, पुलिस को भैरमगढ़ अंतर्गत इंद्रावती क्षेत्र के आदवाड़ा-कोटमेटा जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही बीजापुर से DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को रवाना किया गया।
शुक्रवार, 19 दिसंबर की सुबह करीब 06:00 बजे जब जवान जंगलों में तलाशी ले रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जो अब भी रुक-रुक कर जारी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
CG Naxal encounter: 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, दोनों ओर से फायरिंग जारी
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में टॉप कमांडर समेत 6 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद, फायरिंग जारी
मुठभेड़ स्थल से बरामदगी
सर्चिंग के दौरान अब तक मुठभेड़ स्थल से 1 माओवादी का शव और भारी मात्रा में युद्धक सामग्री बरामद की गई है।
- 303 रायफल – 01 (मैग्जीन सहित, 03 राउंड)
- 9MM पिस्टल – 01 (मैग्जीन सहित, 09 राउंड)
- स्कैनर सेट – 02
- रेडियो सेट
- मेडिकल किट
- कार्डेक्स वायर
- माओवादी पिट्ठू बैग
- पिस्टल पाउच
- माओवादी पर्चे व अन्य दस्तावेज
ऐसे समझें पूरी खबर
बीजापुर के अडवारा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ₹5 लाख के इनामी ACM फगनू माड़वी को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से एक .303 रायफल, 9mm पिस्टल, मैगजीन, वायरलेस स्कैनर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। गुरुवार को सुकमा के गोलापल्ली में 3 नक्सलियों के मारे जाने के बाद, यह 24 घंटे के भीतर सुरक्षा बलों की दूसरी बड़ी सफलता है। आईजी बस्तर ने कहा कि साल 2025 में माओवाद का ढांचा पूरी तरह बिखर चुका है और यह संगठन अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। भैरमगढ़ इलाके के जंगलों में अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है और सुरक्षा बल इलाके की सघन घेराबंदी कर तलाशी ले रहे हैं। |
"बस्तर में माओवाद का अंत करीब" - आईजी बस्तर
बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने इस सफलता पर कहा कि वर्ष 2025 माओवाद के खात्मे का साल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा "सुरक्षा बलों की समन्वित कार्रवाई से माओवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।
संगठन का ढांचा पूरी तरह बिखर चुका है। मैं सभी सक्रिय माओवादियों से अपील करता हूं कि वे हिंसा छोड़ें और सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में लौटें।"
ये खबरें भी पढ़ें...
बीजापुर नक्सली न्यूज: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी: दो जवान घायल, रायपुर एयरलिफ्ट
Bijapur Naxal Encounter: नेशनल पार्क में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,एक माओवादी ढेर,सर्च ऑपरेशन जारी
लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता
गौरतलब है कि गुरुवार को भी सुकमा के गोलापल्ली जंगलों में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने 3 नक्सलियों (एरिया कमेटी मेंबर्स) को मार गिराया था। पिछले 48 घंटों में 4 बड़े नक्सलियों का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी रणनीतिक जीत मानी जा रही है।
इलाके में अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग की खबरें हैं। बैकअप टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है और पूरे जंगल की घेराबंदी कर सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/19/bijapur-encounter-2025-12-19-15-18-08.webp)