/sootr/media/media_files/2025/09/02/bijapur-naxal-operation-16-arrested-ied-bombs-seized-2025-09-02-21-09-35.jpg)
Bijapur 16 Naxalites arrested:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से IED, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, मल्टीमीटर, जमीन खोदने के औजार और माओवादी प्रचार सामग्री बरामद की गई है।
गिरफ्तारी की जानकारी
सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सक्रिय नक्सलियों की तलाश में निकली। कार्रवाई इस प्रकार हुई:
- थाना बासागुड़ा: 2 नक्सली पकड़े
- थाना गंगालूर: 6 नक्सली पकड़े
- थाना जांगला: 8 नक्सली पकड़े
अधिकारियों ने बताया कि ये सभी नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।
बरामद सामग्री
गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से निम्नलिखित सामग्री मिली:
- IED, कुकर बम, टिफिन बम
- कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, मल्टीमीटर
- बिजली का तार, जमीन खोदने के औजार
- माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री (बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट)
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए IED लगाने की योजना के तहत यह सामग्री लेकर आए थे।
कानूनी कार्रवाई
अदालत के समक्ष आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
थाना जांगला (8 आरोपी)
- नड़गु वेको, 50, मुरिया
- बोटी माड़वी, 44
- बोड़ा वेको, 27
- पाकलू फरसा, 38
- बामन कवासी, 31
- मुन्ना कुहरामी, 22
- मुन्ना वेको, 22
- बुधरू ऊर्फ बधरू बारसा, 21
थाना गंगालूर (6 आरोपी)
- भीमा बारसे, 21
- माड़वी पाला, 34
- जोगा माड़वी, 25
- कलमू मनकी, 23
- बुधरी बारसे, 30
- कलमू फूलो, 19
थाना बासागुड़ा (2 आरोपी)
- नंदा कुंजाम, 22
- भीमा मड़कम
छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन की मुख्य बातें
|
सुरक्षा बलों की सफलता
इस कार्रवाई से नक्सलियों के हथियारों और विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे ऑपरेशन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और नक्सली गतिविधियों को कम करने में मदद मिलेगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧