सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी,बीजापुर में 16 नक्सली गिरफ्तार,भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 16 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से IED, कुकर बम, टिफिन बम और माओवादी प्रचार सामग्री बरामद हुई।

author-image
Harrison Masih
New Update
bijapur-naxal-operation-16-arrested-ied-bombs-seized
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bijapur 16 Naxalites arrested:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से IED, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, मल्टीमीटर, जमीन खोदने के औजार और माओवादी प्रचार सामग्री बरामद की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal surrender: खत्म होने की कगार पर माओवाद, बीजापुर के 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

गिरफ्तारी की जानकारी

सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सक्रिय नक्सलियों की तलाश में निकली। कार्रवाई इस प्रकार हुई:

  • थाना बासागुड़ा: 2 नक्सली पकड़े
  • थाना गंगालूर: 6 नक्सली पकड़े
  • थाना जांगला: 8 नक्सली पकड़े

अधिकारियों ने बताया कि ये सभी नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

बरामद सामग्री

गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से निम्नलिखित सामग्री मिली:

  • IED, कुकर बम, टिफिन बम
  • कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, मल्टीमीटर
  • बिजली का तार, जमीन खोदने के औजार
  • माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री (बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट)

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए IED लगाने की योजना के तहत यह सामग्री लेकर आए थे।

ये खबर भी पढ़ें... Manpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई,दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर

कानूनी कार्रवाई

अदालत के समक्ष आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

थाना जांगला (8 आरोपी)

  • नड़गु वेको, 50, मुरिया
  • बोटी माड़वी, 44
  • बोड़ा वेको, 27
  • पाकलू फरसा, 38
  • बामन कवासी, 31
  • मुन्ना कुहरामी, 22
  • मुन्ना वेको, 22
  • बुधरू ऊर्फ बधरू बारसा, 21

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मॉनसून शुरू,सुरक्षाबलों ने छः नक्सलियों को किया ढेर

थाना गंगालूर (6 आरोपी)

  • भीमा बारसे, 21
  • माड़वी पाला, 34
  • जोगा माड़वी, 25
  • कलमू मनकी, 23
  • बुधरी बारसे, 30
  • कलमू फूलो, 19

थाना बासागुड़ा (2 आरोपी)

  • नंदा कुंजाम, 22
  • भीमा मड़कम

छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन की मुख्य बातें

  1. बीजापुर में 16 नक्सली गिरफ्तार: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने कुल 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

  2. स्थलवार कार्रवाई: कार्रवाई तीन जगहों पर हुई – थाना बासागुड़ा (2), गंगालूर (6) और जांगला (8)।

  3. बरामद सामग्री: आरोपियों के कब्जे से IED, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, मल्टीमीटर, जमीन खोदने के औजार और माओवादी प्रचार सामग्री बरामद हुई।

  4. आरोपियों की योजना: पूछताछ में नक्सलियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस को नुकसान पहुँचाने के लिए विस्फोटक लगाने की योजना लेकर आए थे।

  5. कानूनी कार्रवाई: आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... Narayanpur Naxal Surrender: 37 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर,8 महिलाएं भी शामिल

सुरक्षा बलों की सफलता

इस कार्रवाई से नक्सलियों के हथियारों और विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे ऑपरेशन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और नक्सली गतिविधियों को कम करने में मदद मिलेगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Bijapur 16 Naxalites arrested बीजापुर में 16 नक्सली गिरफ्तार 16 नक्सली गिरफ्तार छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन बीजापुर