खूंखार नक्सली पापाराव ने बिछाया 8 जवानों की मौत का जाल, लाखों का इनामी

Bijapur Naxalite attack mastermind of the case : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को भैरमगढ़ वेस्ट एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है। इसका संचालन पापाराव कर रहा है। यह इनामी नक्सली 2010 में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हुए हमले में भी शामिल रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
Bijapur Naxalite attack death of 8 soldiers mastermind of the case paparaw the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bijapur Naxalite attack mastermind of the case : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को हुए नक्सली हमले को नक्सलियों के भैरमगढ़ वेस्ट एरिया कमेटी ने अंजाम दिया था। हमले में 50 किलो आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। खुफिया सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के अनुसार भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी के कमांडर पापाराव पर 25 लाख का इनाम है। वही इस कमेटी का संचालन कर रहा है। यह इनामी नक्सली 2010 में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हुए हमले में भी शामिल रहा है।

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

दुर्दांत नक्सली लीडर हिडमा का कनेक्शन

भैरमगढ़ वेस्ट एरिया कमेटी जानकारी के अनुसार साउथ बस्तर एरिया कमेटी के तहत आती है। साउथ बस्तर एरिया कमेटी की अगवाई दुर्दांत नक्सली लीडर हिडमा कर रहा है। इसके इलाके में ही कुछ महीने पहले फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस की स्थापना हुई है।

शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना संभालेंगे लीजेंड 90 लीग का कमान

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों ने 6 जनवरी को सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से निशाना बनाया था। इसमें 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. के अनुसार नक्सलियों ने कुटरू-बेदरे रोड पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल कर एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया था।

ऑपरेशन की रात रची साजिश... नक्सलियों को पता था फोर्स का सीक्रेट प्लान

नक्सलियों के खिलाफ हुए फोर्स में शामिल

बीजापुर नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 8 पुलिस जवानों में से 5 पूर्व में नक्सली रह चुके थे। ये पांचों कुछ साल पहले मुख्यधारा में जुड़े थे और पुलिस फोर्स ज्वॉइन की थी। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. के अनुसार बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में जान गंवाने वाले डीआरजी जवान हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा, कांस्टेबल दुम्मा मरकाम, पंडारू राम, बामन सोढ़ी और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी पहले नक्सली के रूप में सक्रिय थे और आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस बल में शामिल हो गए थे।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

FAQ

बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद कौन सा नक्सली समूह जिम्मेदार था ?
बीजापुर में हुए नक्सली हमले की जिम्मेदारी भैरमगढ़ वेस्ट एरिया कमेटी ने ली थी।
बीजापुर हमले में कितने सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर की मौत हुई थी ?
बीजापुर हमले में 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हुई थी।
बीजापुर नक्सली हमले में जान गंवाने वाले पांच पुलिस जवान पहले किस गतिविधि से जुड़े थे ?
बीजापुर नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 5 पुलिस जवान पहले नक्सली गतिविधियों में शामिल थे, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होकर पुलिस बल में सेवा शुरू की थी।

 

bijapur IED bomb blast छत्तीसगढ़ का नक्सलगढ़ बीजापुर Bijapur Naxalite attack Naxalite commander Paparao नक्सली कमांडर पापाराव नक्सल प्रभावित बीजापुर Bijapur IED Blast bijapur 50 kg IED bomb blast