शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना संभालेंगे लीजेंड 90 लीग का कमान

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी अपना दिल थाम कर रखें... क्योंकि आपके होश उड़ाने भारत के क्रिकेट के लेजेंड्स छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दरअसल, लीजेंड 90 लीग मैच की शुरुआत होगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Shikhar Dhawan Harbhajan Singh Suresh Raina Legends take charge 90 League
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी अपना दिल थाम कर रखें... क्योंकि आपके होश उड़ाने भारत के क्रिकेट के लेजेंड्स छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दरअसल, लीजेंड 90 लीग मैच की शुरुआत होगी। इस मैच का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी किया गया है। मैच में चौंकों-छक्कों से होश उड़ाने के लिए शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युसूफ पठान जैसे क्रिकेट के लेजेंड्स रायपुर आएंगे। 

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले

इस मैच में राजस्थान किंग्स, दुबई गेन्ट्स, दिल्ली रॉयल्स, हरियाणा ग्रडिटर्स, बिग बॉयज़, छत्तीसगढ़ वारियर्स और गुजरात सैम्प शामिल होंगे। वहीं मैच का कमान हरभजन सिंह, सुरेश रैना और शिखर धवन संभालेंगे। इसके साथ ही मैच में छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्लेयर्स भी शामिल होंगे। इस मैच में प्रदेश के सीनियर प्लेयर्स जिसमें सीनियर खिलाड़ी विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह खेलेंगे। बता दें कि लीजेंड 90 लीग का आयोजन फ़रवरी में होगा।

IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, ऑपरेशन से लौट रही थी फोर्स

मशहूर कलाकार देंगे परफॉरमेंस

मैच के चौके-छक्के के साथ ही बॉलीवुड सितारों के परफॉरमेंस भी खूब महफ़िल जमाएंगे। मैच की शान बढ़ाने बॉलीवुड कलाकार अपनी परफॉरमेंस देने रायपुर आएंगे। तमन्ना भाटिया, हुमा क़ुरैशी, आयुष्मान खुराना अपनी परफॉरमेंस देंगे। वहीं गायिकी के लिए सोनू निगम और हार्डी संधू और विशाल मिश्रा रायपुर में परफार्मेंस करते नजर आएंगे।

जिस रोड भ्रष्टाचार के लिए मुकेश की हत्या... उसी की रिपोर्ट दबा दी

FAQ

लीजेंड 90 लीग मैच क्या है और इसका आयोजन छत्तीसगढ़ में कब होगा?
लीजेंड 90 लीग एक क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें भारत के मशहूर क्रिकेट लेजेंड्स भाग लेंगे। इसका आयोजन फरवरी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा।
लीजेंड 90 लीग में कौन-कौन सी टीमें और खिलाड़ी शामिल होंगे?
टूर्नामेंट में राजस्थान किंग्स, दुबई गेन्ट्स, दिल्ली रॉयल्स, हरियाणा ग्रडिटर्स, बिग बॉयज, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और गुजरात सैम्प टीमें भाग लेंगी। शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, और युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी इसके प्रमुख आकर्षण हैं। साथ ही, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ खिलाड़ी विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, और पंकज राव भी शामिल होंगे।
मैच के दौरान बॉलीवुड से कौन-कौन परफॉर्म करेगा?
इस आयोजन में तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, और आयुष्मान खुराना अपनी परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, सोनू निगम, हार्डी संधू, और विशाल मिश्रा अपने संगीत से माहौल को और भी रोमांचक बनाएंगे।

 

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर के 4 टुकड़े

Chhattisgarh News Cricket CG News शिखर धवन सुरेश रैना कप्तान शिखर धवन chhattisgarh news update हरभजन सिंह Chhattisgarh news today cg news update cg news today लीजेंड 90 लीग legend 90 league 2025 Legend-90 Cricket League