CG BJP Leader Road Accident : बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार 27 साल के युवका की मौत हो गई। घटना के समय बीजेपी नेता अपने बेटे का इलाज कराने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार उनकी कार की चपेट में आ गया। घायल युवक को इलाज के लिए डायल 112 से अस्पताल भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
धान लगाई तो किसानों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना, धान के कटोरे में संकट
संतोष मलिक के नाम की लगी है प्लेट
जानकारी के अनुसार कोरबी चौकी के पास शु्क्रवार को एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार का नंबर सीज 10 बीएम 2165 है। कार पर संतोष मलिक के नाम की प्लेट लगी थी। संतोष मलिक एमसीबी जिले के बीजेपी के उपाध्यक्ष है। उनके पास बीजेपी एससी मोर्चा की जिम्मेदारी है।
मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की कार ने जिस बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लिया, उसका नाम पवन सिंह था। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि पवन सिंह दूर जाकर गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी।
गंभीर रूप से घायल पवन सिंह को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता अपने बेटे का इलाज कराने के लिए कार से बिलासपुर जा रहे थे। वहीं, पवन बाइक से चिरमिरी की ओर जा रहे थे।
कर लो तैयारी ... महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म
टैक्ट्रर से उछलकर गिरा नाबालिग, पहिए के नीचे आया, मौके
बिलासपुर जिले के चिल्हाटी गांव में रहने वाला समीर कंवर ( 16 ) रोजी-मजदूरी करता था। शुक्रवार को ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ वो ईंट लेने के लिए कुकुर्दीकेरा स्थित ईंट भट्ठा गया था। यहां ट्रॉली में ईंट लोड करने के बाद समीर ट्रैक्टर के इंजन वाली सीट पर बैठकर गांव लौट रहा था।
10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा होगी इस दिन... टाइम-टेबल जारी
ट्रैक्टर भट्ठे से निकलकर कुछ दूर ही निकला था, तभी सामने ब्रेकर देखकर भी ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं किया। इसके चलते समीर ट्रैक्टर के इंजन से उछलकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद वो पहिए के नीचे आकर दब गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।