/sootr/media/media_files/2025/02/03/Y8hKPIDO7aqhM09KLLYA.jpg)
Bilaspur Central University professor Samarendra Nath Saha arrested by CBI : बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं नैक टीम के अध्यक्ष रहे प्रो. समरेन्द्र नाथ साहा को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। सीबीआई की ओर से यह कार्रवाई नैक रेटिंग के लिए रिश्वतखोरी मामले में की गई है। CBI की ओर से छत्तीसगढ़ सहित देश के नौ राज्यों में 20 जगहों पर छापे मारे गए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... बिना वोटिंग के जीत रही BJP... 23 जगह लहराया परचम
A ++ ग्रेड देने के लिए चल रहा था रिश्वत का खेल
जानकारी के अनुसार सीबीआई को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें बताया गया था कि नैक की टीम द्वारा ए++ ( A ++ ) ग्रेड देने के लिए रिश्वत ली गई थी। इस शिकायत पर जांच के दौरान पता चला कि एनएएसी निरीक्षण समिति के सदस्यों ने ग्रेड के लिए अनुशंसा करने रिश्वत ली थी।
इस पर CBI ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( एनएएसी ) की निरीक्षण समिति के अध्यक्ष और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए लोगों में बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं नैक टीम के अध्यक्ष रहे प्रो. समरेन्द्र नाथ साहा भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें... BJP को झटका...ऐनवक्त पर प्रत्याशी चुनाव से हटा,कांग्रेस निर्विरोध जीती
इनके नाम भी FIR में शामिल
जानकारी के अनुसार केएलईएफ के अध्यक्ष कोनेरू सत्यनारायण, एनएएसी के पूर्व उप सलाहकार एल. मंजूनाथ राव, बेंगलुरु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एम. हनुमंथप्पा और एनएएसी के सलाहकार एमएस श्यामसुंदर का नाम भी FIR में शामिल है। हालांकि, इन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... जेल में बंद कवासी लखमा को लग रहा डर, कोर्ट में लगाई इस बात की याचिका
इन लोगों को भी किया गया गिरफ्तार
इसके अलावा एजेंसी ने समिति के सदस्य जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव सिजारिया, भारत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के डीन डी. गोपाल, जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय के डीन राजेश सिंह पवार, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक मानस कुमार मिश्रा, दावणगेरे विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गायत्री देवराज और संबलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बुलु महाराणा को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों में आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन ( केएलईएफ ) के कुलपति और दो अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत
FAQ