1 लाख रूपए रिश्वत लेते कांस्टेबल का वीडियो वायरल... मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत

बिलासपुर के पचपेड़ी थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। वीडियो में एक कांस्टेबल पलंग पर रखी नोटों की गड्डियां गिनता नजर आ रहा है। आरोप है कि उसने आबकारी एक्ट में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित से 1 लाख 5 हजार रुपए वसूले।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-constable-bribery-case-video-viral the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से पुलिस विभाग की छवि खराब करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कांस्टेबल रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ है। आरोपी कॉन्स्टेबल ने एक व्यक्ति को आबकारी एक्ट के केस में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख 5 हजार रुपए की मोटी रकम वसूली। पैसे गिनते हुए उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... बालोद CMHO ऑफिस में ACB की बड़ी कार्रवाई, दो बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कहां और कब हुई घटना?

मामला (Bilaspur constable Bribery Case) पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। आरोपी कांस्टेबल का नाम गजपाल जांगड़े है, जो इसी थाने में पदस्थ है। पीड़ित व्यक्ति मानिकचौरी गांव के जोगी नायक ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने पहले 2 लाख रुपए की डिमांड की थी, लेकिन आखिरकार जमीन गिरवी रखकर उसकी पत्नी को 1 लाख 5 हजार रुपए देने पड़े।

कैसे हुआ पूरा रिश्वतखोरी का खेल?

6 अक्टूबर की शाम जोगी नायक को हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र खुंटे ने थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया। वहां पहले से ही गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर जोगी नायक को डराया और धमकाया। कहा कि उसके खिलाफ गुंडा-बदमाश का केस और 50 लीटर शराब की जब्ती बनाकर जेल भेज देंगे।

जोगी नायक घबरा गया। पुलिसवालों ने उससे 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। मजबूर होकर उसकी पत्नी कामिनी नायक ने जेवर और जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपए जुटाए और थाने पहुंचकर कॉन्स्टेबल को दिए।

ये खबर भी पढ़ें... 75 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया हेड कॉन्स्टेबल, एफआईआर के बदले रिश्वत मामले में लोकयुक्त का एक्शन

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में कांस्टेबल गजपाल जांगड़े पैसों की गड्डी गिनते नजर आ रहा है। नोटों का एक बंडल पलंग पर रखा है। कुछ पैसे महिला के हाथ में हैं। महिला कहती दिख रही है- “बस इतने ही पैसे हैं, मेरे पति को छोड़ दीजिए।” कॉन्स्टेबल पैसे गिनते हुए शांत बैठा है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश है।

बिलासपुर रिश्वत कांड की 3 मुख्य बातें

  1.  1 लाख रूपए रिश्वत — पचपेड़ी थाने के आरक्षक गजपाल जांगड़े का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह 1.05 लाख रुपए गिनते हुए नजर आ रहा है।

  2. डराकर वसूली की रकम — आरोपी ने पीड़ित जोगी नायक को आबकारी एक्ट के केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगे, जिसके लिए पीड़ित की पत्नी ने जमीन गिरवी रखकर रकम दी।

  3. शिकायत और जांच शुरू — पीड़ित ने सीएम और गृहमंत्री को शिकायत भेजी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई: NTPC के DGM 4.50 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची

पीड़ित जोगी नायक ने अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर शिकायत की है। उसने चारों पुलिसकर्मियों- गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर, मुरीत बघेल और हरवेंद्र खुंटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद भी परिवार का आरोप है कि उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है।

अब क्या करेगी पुलिस?

मामला गंभीर है और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठ गए हैं। विभागीय जांच शुरू होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कांस्टेबल पर लाइन अटैच या निलंबन की कार्रवाई संभव है।

ये खबर भी पढ़ें... 2.5 लाख चाहिए तो 10 हजार दो! छत्तीसगढ़ में क्लर्क ने मांगी घूस, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

गजपाल जांगड़े 1 लाख रूपए रिश्वत Bilaspur constable Bribery Case बिलासपुर
Advertisment